scriptरेलवे में सफर करना हुआ महंगा, लोकल ट्रेनों के किराए में दो गुना बढ़ोतरी | Local trains fare hike two times by Indian railways | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे में सफर करना हुआ महंगा, लोकल ट्रेनों के किराए में दो गुना बढ़ोतरी

– रेलवे ने ट्रेनों में सफर करने वालों की काटी जेब- बिलासपुर से लेकर डोंगरगढ़ तक यात्री किराया कर दिया दोगुना
– बिलासपुर -रायपुर मेमू में 19 लोगों ने की यात्रा

बिलासपुरFeb 13, 2021 / 10:12 am

Ashish Gupta

railway_breaking.jpg
बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी से शुरू हुई लोकल ट्रेनों (मेमू) के परिचालन के साथ रेलवे (Indian Railway) ने इन ट्रेनों में (Local trains fare hike) सफर करने वालों की जेब काटने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। एक ओर यात्री ट्रेनें शुरू करने सुविधा तो दे दी, लेकिन दूसरी ओर इन ट्रेनों में सफर करने वालों को पूर्व की अपेक्षा दोगुना किराया देना पड़ेगा। पुराने किराए की अपेक्षा रेलवे ने भाड़ा दोगुना कर दिया है। शुक्रवार को पहली ट्रेन बिलासपुर- रायपुर में सफर करने के लिए19 लोगों ने टिकट कटाई।
रेलवे ने 12 फरवरी से बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ के बीच यात्री ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। पहले दिन 08261 बिलासपुर रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन सुबह 6.55 बजे बिलासपुर स्टेशन से रवाना हुई। इस ट्रेन में यात्रा करने वालों की संख्या नहीं के बराबर थी। बिलासपुर से रायपुर तक सफर करने के लिए 18 यात्रियों ने टिकट कटाई, वहीं 1 यात्री ने बिलासपुर से भाटापारा स्टेशन तक सफर के लिए टिकट खरीदी।

CGPSC फिर विवादों में: परीक्षा दिए बगैर कैंडिडेट को आयोग ने सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया

बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लोकल ट्रेनों के परिचालन के बाद 2 जनरल टिकट काउंटर खोले गए हैं। शुक्रवार को लोकल ट्रेनें शुरू होने के बाद टिकट काउंटर पूरी तहर खाली रहे, वहीं देर शाम रायपुर स्टेशन से रवाना हुई 08262 मेमू स्पेशल ट्रेन रात सवा 10 बजे स्टेशन पहुंची, इसमें भी यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर थी।

पहले 50 किलोमीटर तक देना होगा 30 रुपए किराया
रेलवे बोर्ड ने लोकल स्पेशल ट्रेनों के लिए जो टिकट निर्धारित की है उसमें पहले 50 किलोमीटर के लिए यात्रियों के लिए 30 रुपए किराया निर्धारित किया है। 1 से 70 किलो मीटर की दूरी तक 40 रुपए ,70 से 80 किलो मीटर तक 45 रुपए, 80 से 90 किलो मीटर की दूरी तक 50 रुपए 90 से 115 किलोमीटर की दूसरी तक 55 रुपए , 115 से 135 किलोमीटर तक 60 रुपए , 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक 65 रुपए,150 से 165 किलोमीटर तक 75 रुपए और 165 से 210 किलोमीटर तक 80 रुपए किराया देना होगा।

शादी के लिए नहीं मानी लड़की तो सिरफिरे ने घर के सामने मारी गोली, फिर कट्टा लेकर थाने पहुंचा

एमएसटी टिकट की कोई व्यवस्था नहीं
मेमू स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वालों में आम तौर पर प्रतिदिन मजदूरी, प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले सफर करते हैं। प्रतिदिन आने जाने के कारण वे आमतौर पर एमएसटी टिकट बनवाते हैं, ताकि उन्हें टिकट कटाने और समय पर ट्रेन में चढऩे के बीच के समय की बचत हो सके। वहीं एमएसटी टिकट धारकों को रेलवे एक महीने की एकमुश्त टिकट बनाकर देने पर रियायत भी देती हैं, लेकिन शुक्रवार से शुरू हुई मेमू स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी टिकट के लिए अब तक व्यवस्था नहीं की गई है।

एसईसीआर के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने कहा, मेमू स्पेशल ट्रेनों में किराये का निर्धारण रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित किया गया है। देर रात किराया सूची आने के बाद सुबह से टिकट काउंटरों में टिकट दर निर्धारित की गई है।

मेमू स्पेशल ट्रेनों में निर्धारित किराया

क्र – स्टेशन – दूरी किलो मीटर में- नया किराया(रुपए )- पुराना किराया ( रुपए)

1. दाधापारा – 8 – 30 – 10

2. चकरभाटा- 11 – 30 -10

3. बिल्हा- 16 – 30-10
4. दगोरी- 24- 30-10-10

5. निपनिया- 32 – 30-10

6. भाटापारा- 47 – 30-15

7. हथबंद- 62- 40-20

8. तिल्दा-73- 45-20-

9. बैकुंठ- 78- 45-20

10. सिलयारी- 87-50-25

11. मांढर- 99- 50-25
12. रायपुर- 111- 55-30

13. कुम्हारी- 123- 60-30

14. भिलाई – 134- 60-30

15. भिलाई पॉवर हाउस-138- 65-35

16. भिलाई नगर- 144-65-35

17. दुर्ग- 147- 65-35

18. राजनांदगांव- 155-75-40
19. डोंगरगढ़- 208- 80-45

Hindi News / Bilaspur / रेलवे में सफर करना हुआ महंगा, लोकल ट्रेनों के किराए में दो गुना बढ़ोतरी

ट्रेंडिंग वीडियो