CGPSC फिर विवादों में: परीक्षा दिए बगैर कैंडिडेट को आयोग ने सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया
बिलासपुर रेलवे स्टेशन में लोकल ट्रेनों के परिचालन के बाद 2 जनरल टिकट काउंटर खोले गए हैं। शुक्रवार को लोकल ट्रेनें शुरू होने के बाद टिकट काउंटर पूरी तहर खाली रहे, वहीं देर शाम रायपुर स्टेशन से रवाना हुई 08262 मेमू स्पेशल ट्रेन रात सवा 10 बजे स्टेशन पहुंची, इसमें भी यात्रियों की संख्या नहीं के बराबर थी।
पहले 50 किलोमीटर तक देना होगा 30 रुपए किराया
रेलवे बोर्ड ने लोकल स्पेशल ट्रेनों के लिए जो टिकट निर्धारित की है उसमें पहले 50 किलोमीटर के लिए यात्रियों के लिए 30 रुपए किराया निर्धारित किया है। 1 से 70 किलो मीटर की दूरी तक 40 रुपए ,70 से 80 किलो मीटर तक 45 रुपए, 80 से 90 किलो मीटर की दूरी तक 50 रुपए 90 से 115 किलोमीटर की दूसरी तक 55 रुपए , 115 से 135 किलोमीटर तक 60 रुपए , 135 किलोमीटर से 150 किलोमीटर तक 65 रुपए,150 से 165 किलोमीटर तक 75 रुपए और 165 से 210 किलोमीटर तक 80 रुपए किराया देना होगा।
शादी के लिए नहीं मानी लड़की तो सिरफिरे ने घर के सामने मारी गोली, फिर कट्टा लेकर थाने पहुंचा
एमएसटी टिकट की कोई व्यवस्था नहीं
मेमू स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वालों में आम तौर पर प्रतिदिन मजदूरी, प्राइवेट और सरकारी नौकरी करने वाले सफर करते हैं। प्रतिदिन आने जाने के कारण वे आमतौर पर एमएसटी टिकट बनवाते हैं, ताकि उन्हें टिकट कटाने और समय पर ट्रेन में चढऩे के बीच के समय की बचत हो सके। वहीं एमएसटी टिकट धारकों को रेलवे एक महीने की एकमुश्त टिकट बनाकर देने पर रियायत भी देती हैं, लेकिन शुक्रवार से शुरू हुई मेमू स्पेशल ट्रेनों में एमएसटी टिकट के लिए अब तक व्यवस्था नहीं की गई है।
एसईसीआर के सीनियर पीआरओ संतोष कुमार ने कहा, मेमू स्पेशल ट्रेनों में किराये का निर्धारण रेलवे बोर्ड की ओर से निर्धारित किया गया है। देर रात किराया सूची आने के बाद सुबह से टिकट काउंटरों में टिकट दर निर्धारित की गई है।
मेमू स्पेशल ट्रेनों में निर्धारित किराया
3. बिल्हा- 16 – 30-10
5. निपनिया- 32 – 30-10 6. भाटापारा- 47 – 30-15 7. हथबंद- 62- 40-20 8. तिल्दा-73- 45-20-
9. बैकुंठ- 78- 45-20 10. सिलयारी- 87-50-25 11. मांढर- 99- 50-25