scriptराजा रघुराजसिंह स्टेडियम लेगा अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड का रूप | King Raghuraj Singh Stadium takes the form of international ground | Patrika News
बिलासपुर

राजा रघुराजसिंह स्टेडियम लेगा अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड का रूप

स्टेडियम ग्राउंड को रख रखाव एवं इंटरनेशनल स्टेंडर्स के क्रिकेट स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए बीसीसीआई को देने का निर्णय लिया गया है।

बिलासपुरOct 12, 2017 / 02:04 pm

Amil Shrivas

cricket news
बिलासपुर. राजा रघुराज सिंह स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान बनाने के लिए इसे बीसीसीआई को सौंपने की तैयारी की जा रही है। इस मैदान को बीसीसीआई अपने मापदण्ड के हिसाब से तैयार करेगी। इसमें रणजी मैच आईपीएल सहित अनेक खेल आयोजित किया जा सकता है। कलेक्टर पी दयानंद की अध्यक्षता में राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में फिजिकल कल्चरल सोसायटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अनेक निर्णय लिए गए स्टेडियम ग्राउंड को रख रखाव एवं इंटरनेशनल स्टेंडर्स के क्रिकेट स्टेडियम के रूप में विकसित करने के लिए बीसीसीआई को देने का निर्णय लिया गया है। इग्जेक्युटिव कमेटी में तीन नए मेम्बर जोड़ा गया है, जिसमें आर्किटेक्ट श्याम शुक्ला, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पंकज तिवारी सीए विनोद खत्री को लिया गया है।
READ MORE : पीएनबी ने निकाला बीच का रास्ता, 36 मॉल अब पुराने मालिक के हवाले, जानें क्या है वजह

इसमें विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मुकुल तिवारी को भी शामिल किया गया है। नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने बताया कलेक्टर पी दयानंद पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव सहित फिजिकल कल्चरल सोसायटी की पदाधिकारी बैठक में उपस्थित राजा रघुराज सिंह स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैदान बनाया जाएगा।
READ MORE : नकली खोवा से बनी मिठाइयों को पकडऩे अफसरों की टीम को बाजार में खुला छोड़ा

इस मैदान को एेसा स्वरुप दिया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में इसमें रणजी मैच आईपीएल सहित अन्य इंटरनेशन खेल खेला जा सके। बीसीसीआई के हवाले स्टेडियम होने से इसको और अधिक आकर्षक बनाया जाएगा। बैठक में नगर निगम के कार्यपालन यंत्री अरुण शर्मा, एई अनुपम तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
READ MORE : मृतका की शिकायत आवेदन पर कार्रवाई के बजाए मांगे 5 गवाह, सीयू का मामला

खिलाडिय़ों में दौड़ी खुशी की लहर : पूरे देश में क्रिकेट की दीवानगी है। लगभग हर व्यक्ति क्रिकेट देखना पसंद करता है। छत्तीसगढ़ राज्य में भी एक से बढ़कर एक क्रिकेट खिलाड़ी है। जो देश सहित विश्व में भी राज्य का नाम रोशन किया है। राजा रघुराजसिंह स्टेडियम शहर की पहचान है। बीसीसीआई द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जैसे संवारने से यहां के खिलाड़ी बहुत खुश हैं। अब शहर के स्टेडियम का नाम देश व विदेश में विख्यात हो जाएगा।

Hindi News / Bilaspur / राजा रघुराजसिंह स्टेडियम लेगा अंतरराष्ट्रीय ग्राउंड का रूप

ट्रेंडिंग वीडियो