इससे ड्राइवर सतर्क होकर वाहन चला सकेगा, जिससे दुर्घटना से स्वयं को बचा सकेगा। एयू में आयोजित अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में विभिन्न तकनीकी सत्रों में 116 शोधार्थियों ने अपने शोध पत्रों को प्रेजेंट किया। इसमें विभिन्न राज्यों व देशों के 300 से अधिक शोध पत्र प्राप्त हुए थे, जिन्हें 11 ऑफलाइन व 18 ऑनलाइन सत्रों में विभाजित किया गया था। तकनीकी सत्र के दौरान उच्च शिक्षा विभाग के सचिव आर. प्रसन्नाभी सभी शोधार्थियों से मिले और मॉडल देखा। इसमें डॉ. डेनियल ओकंबर, फीटवीले विवि अमेरिका, डॉ. विश्वजीत सरकार, योन्सेई विवि, साउथ कोरिया, डॉ. राकेश शर्मा मैरीलैण्ड विवि, ईस्टर्न शोर, अमेरिका एवं कुलसचिव शैलेन्द्र दुबे के साथ कार्यक्रम के संयोजक डॉ.एच.एस.होता उपस्थित थे।
ये शोधार्थी व छात्र रहे विजेता राज्य स्तरीय टैकाथॉन में विजेता में प्रथम स्थान पर संयुक्त रूप से उज्ज्वल मटोलिया व सूर्यप्रकाश पटेल रहे। दूसरे स्थान पर राधा सिंह चौहान व अभिषेक जायसवाल रहे। तीसरे स्थान पर देवलाल पटेल व वासुदेव कौशिक रहे।
●स्मार्ट होम डिवाइस विनोद कुमार ने बनाया। बोर्ड में प्लग लगाकर घरों के डिवाइस यानी टीवी,फ्रीज व अन्य मशीनों को रेगुलेट किया जा सकता है। इसे वह बाजार से सस्ते दामों पर बेच रहे हैं।