ट्रैफिक पुलिस का अभियान: पहले दिन 700 से अधिक वाहन चालकों पर कार्रवाई
योग शिक्षक संतोष कुमार राठौर पिता तोता राम जनवरी माह में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में योगा क्लास लेने कोरबा से बिलासपुर आता था। इस दौरान उसकी पहचान योग करने वाली तलाकशुदा महिला से हुई। दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार हो गया। इस दौरान संतोष राठौर ने महिला को शादी के लिए प्रपोज किया और महिला ने भी हामी भर दी। दोनों के बीच लगभग 8 माह तक सब ठिक चल रहा था।
इस दौरान संतोष की शादी तय हो गई, महिला से पीछा छुड़ाने के लिए संतोष ने अपने भाई अनिल राठौर से महिला को धमकी दिलाई व छोटे भाई को भूल जाने कहा। परेशान महिला ने संतोष से संपर्क करने का प्रयास किया काफी फोन लगाया लेकिन संतोष महिला को जवाब नहीं दे रहा था। आखिर में महिला ने सिविल लाइन थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई। पहले तो पुलिस ने मामला पुलिस हस्तक्षेप का न होना बता फोन काट दिया, लेकिन महिला ने जब गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा तो मामले पुलिस ने 376 का अपराध दर्ज कर जांच लिया था।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कहा, महिला की शिकायत के अनुसार रविवार को युवक की शादी होनी थी। पुलिस टीम को कोरबा भेजा गया। वहां पुलिस ने दूल्हे को गिरफ्तार किया तथा युवती व युवक दोनों पक्षो को समझाइश देकर पुलिस कार्य में बांधा न डालने की बात भी की। आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है।