बिलासपुर

गायत्री शक्ति पीठ विनोबानगर में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती मनाई गई

गायत्री शक्ति पीठ विनोबानगर में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती पर्व के विशेष उपलक्ष्य में सामूहिक अखंड जाप कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का महाप्रयाण दिवस मनाया गया।सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा का पूजन करते हुए विशेष आहुतियां दी गईं।

बिलासपुरMay 30, 2023 / 11:49 pm

SHIV KRIPA MISHRA

भूपेश सरकार ने प्रदेशवसियों को ख़ुशहाली और तरक्की की राह दिखाई : गिरीश,भूपेश सरकार ने प्रदेशवसियों को ख़ुशहाली और तरक्की की राह दिखाई : गिरीश,Ganga Dussehra and Gayatri Jayanti celebrated at Gayatri Shakti Peeth Vinobanagar

बिलासपुर. गायत्री शक्ति पीठ विनोबानगर में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती पर्व के विशेष उपलक्ष्य में सामूहिक अखंड जाप कर नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी का महाप्रयाण दिवस मनाया गया।सजल श्रद्धा और प्रखर प्रज्ञा का पूजन करते हुए विशेष आहुतियां दी गईं।
गायत्री शक्तिपीठ विनोबानगर के परिव्राजक द्वारिका प्रसाद पटेल ने बताया कि गायत्री जयंती के विशेष पर्व के अंतर्गत 10 दिवसीय लोक प्रशिक्षण शिविर में आए हुए 79 – प्रशिक्षणार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने दीक्षा संस्कार लेकर जीवन भर गायत्री उपासना करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रशिक्षणार्थियों ने लोक शिविर को जरूरी बताते हुए इसे समय-समय पर आयोजित कराने की मांग की । गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी हेमराज वैश्य, सी पी सिंह, नंदिनी पाटनवार, बृजेश साहू, डॉ. बी पी निषाद, डॉ. बृजेश सिंह सभी ने गायत्री जयंती पर्व पर शुभकामना संदेश और आशीर्वचन दिया। मंच संचालन जे.लाल, दीक्षा पटेल, डॉ रूमी दुबे, मालती मिश्रा, रामकुमार श्रीवास, आशा सुल्तानिया, द्वारिका पटेल, मनोहर दास, के पी सिंगरोल, सुशीला यादव आदि ने किया।

Hindi News / Bilaspur / गायत्री शक्ति पीठ विनोबानगर में गंगा दशहरा व गायत्री जयंती मनाई गई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.