30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fire News: बिलासपुर में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, 7 दुकानों को भी लिया चपेट में… मची खलबली

Fire News: बिलासपुर मंगला चौक इलाके में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई, जिसके चलते इससे लगीं 7 दुकानें भी चपेट में आ गईं।

2 min read
Google source verification
Fire News: बिलासपुर में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, 7 दुकानों को भी लिया चपेट में… मची खलबली

Fire News: बिलासपुर मंगला चौक इलाके में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे एक फर्नीचर दुकान में आग लग गई, जिसके चलते इससे लगीं 7 दुकानें भी चपेट में आ गईं। ये दुकानें कपड़ा फल-सब्जी और चाय की थीं। सबसे ज्यादा नुकसान फर्नीचर दुकानदार को हुआ, जिसमें रखा फर्नीचर जल गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

मिली जानकारी के अनुसार मंगला चौक के पास स्थित एक फर्नीचर दुकान में अचानक आग लग गई। धुआं और लपटें देख वहां चौकीदार ने फर्नीचर दुकानदार को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही सिविल लाइन पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। इस बीच लोगों ने अपनी ओर से आग बुझाना चाहा, पर नाकाम रहे। थेड़ी देर में पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तब तक फर्नीचर दुकान के होते हुए आग की लपटें आसपास मौजूद एक कपड़ा, सब्जी, फल, लांड्री, चाय की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया।

फर्नीचर दुकान के पास खड़ा एक मालवाहक ‘छोटा हाथी’ भी जल गया। इस बीच फायर ब्रिगेड के चार वाहनों द्वारा घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। पीड़ित दुकानदारों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।

यह भी पढ़े: Bilaspur Fire News: इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी भीषण आग, लोगों में मची अफरा-तफरी, पहले भी हो चुकी है घटना

तीन दिन के अंदर तीसरी घटना

शहर में तीन दिन के अंदर आग लगने की यह तीसरी घटना है। मंगलवार को हटरी चौक स्थित एक इलेक्ट्रानिक्स सामान के गोदाम में आग लग गई थी, उसके एक दिन पहले यानी सोमवार को तेलीपारा स्थित प्रिंस नॉवेल्टी में आग लग गई थी।

घटना की जांच की जा रही है

मंगला चौक के पास एक हरिओम फर्नीचर दुकान में आग लग गई थी। प्रथम दृष्टया आग लगने की वजह शार्ट सर्किट लग रही है। हर पहलुओं से घटना की जांच की जा रही है। - निमितेश सिंह, सीएसपी

Story Loader