प्रांताध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वर्ष 2013 के विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में कर्मचारी हितों के लिए अनेक घोषणाएं की थी, लेकिन इन घोषणाओं पर अब तक अमल नहीं हो पाया है। कर्मचारी संघ ने इस वर्ष राज्य सरकार को उनके वायदे याद दिलाने के लिए पूरे वर्ष लगातार आंदोलनों की पहल कर रही है। यादव ने कहा कि कर्मचारी संघ के स्वर्ण जयंती वर्ष में उनके हितों को पूरा कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इसके लिए ब्लॉक, तहसील, जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन, सत्याग्रह समेत हर आंदोलन किया जाएगा। यादव ने दावा किया कि राज्य के तृतीय वर्ग कर्मचारियों का एक मात्र संगठन है जिसकी ब्लॉक, तहसील और सभी 27 जिलों में इकाईयां कार्यरत है। ऐसा प्रदेश के किसी अन्य कर्मचारी संगठनों की इकाईयां नहीं है।