घरों की सजावट के बाजार में एक से बढ़ कर एक सजावटी आइटम मौजूद हैं। शहर में चुनावी माहौल के साथ ही दीपावली की रौनक छाई हुई है। तरह-तरह के दीयों से पूरा शहर गुलजार हो चुका है। एक दौर था, जब लोग अपने घरों को मिट्टी के दीयों से रोशन करते थे, वहीं, बीच में ऐसा दौर आया, जब मिट्टी के दियों की जगह चाइनीज लाइट्स ने ले ली थी, वहीं, एक बार फिर से लोगों से दिवाली जैसे महापर्व पर मिट्टी के दीयों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। बाजार में इस बार कई तरह के सजावटी आइटम दुकानदारों ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए रखे हैं। दुकानदारों को अच्छे व्यापार की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें:
CIMS पर हाईकोर्ट की नजर: ओएसडी प्रसन्ना ने किया कोने-कोने का निरीक्षण 80 से 500 रुपए तक की प्रतिमाएं बाजार में प्लास्टर ऑफ पेरिस के अलावा टेरा कोटा और मिट्टी की मूर्ति, बच्चों के खिलौने उपलब्ध हैं। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति 80 से 500 रुपए तक व टेरा कोटा की मूर्ति 50 से 200 रुपए तक, देवताओं की मूर्ति के वस्त्र 25 से 250 रुपए तक, आसन 20 से 60 रुपए तक, माला 10 से 100 रुपए तक और दीया की बाती 5 से 15 रुपए की बिक्री की जा रही है। खिलौने भी हैं, जिनकी कीमत 40 से 400 रुपए तक है।