Dandia in CG: देवी गीत और बॉलीवुड सॉन्ग पर डांडियों की खनक, कई बड़े कलाकार भी हो रहें शामिल…
Dandia in CG: बिलासपुर रास डांडिया के दूसरे दिन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी मैदान में शहरवासियों ने जमकर गरबा खेला। गायक इशान की टीम के भक्ति गीत एवं बॉलीवुड सांग की धुन पर लोग जमकर थिरके।
Dandia in CG: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रास डांडिया के दूसरे दिन फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी मैदान में शहरवासियों ने जमकर गरबा खेला। गायक इशान की टीम के भक्ति गीत एवं बॉलीवुड सांग की धुन पर लोग जमकर थिरके। इशान, आइशा और शुभान ने छत्तीसगढ़ी देवी मां गीत भी गाए।
Dandia in CG: भाटिया यूलस के द्वारा फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय रास डांडिया के दूसरे दिन सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने प्रदेश वासियों को नवरात्रि पर्व की बधाई दी। कांग्रेस नेता बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि यह रास डांडिया मेरे परिवार का कार्यक्रम है। विधायक दिलीप लहरिया ने भी नवरात्रि की बधाई दी।
Dandia in CG: आयोजन समिति के प्रमुख व एकेडमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस अवसर पर महापौर रामशरण यादव, जिपं अध्यक्ष अरूण सिंह चैहान, पूर्व महाधिवक्ता सतीषचंद्र वर्मा, उद्योगपति अशोक अग्रवाल, हर्षिता पाण्डेय, सभापति शेख नजरूद्दीन, आईओसीएू के छग हेड नितिन चवन, प्रमोद नायक, राजेंद्र शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी, व्ही. रामराव, मोनू अवस्थी, रवि भोई, डा. महेंद्र सामल मौजूद रहे।
Dandia in CG: आज एक्ट्रेस भाग्यश्री
रास डांडिया के अंतिम दिन मंगलवार को फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री शहरवासियों के साथ गरबा खेलेंगी। वे पहली बार शहर आ रही हैं। अंतिम दिन के मुय अतिथि शहरी विकास केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू होंगे।
Hindi News / Bilaspur / Dandia in CG: देवी गीत और बॉलीवुड सॉन्ग पर डांडियों की खनक, कई बड़े कलाकार भी हो रहें शामिल…