जिसके बाद अब संज्ञान लेते हुए कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिला खनिज उड़नदस्ता दल ने जिले भर में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण को लेकर नियमित सघन जांच शुरू कर दी है। शनिवार को खनिज विभाग के उड़नदस्ता दल ने रेत का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 2 हाइवा को जब्त कर 1 हाइवा को पुलिस थाना कोनी में और दूसरे को थाना सकरी में रखा।
इसके अलावा कोटा क्षेत्र के केंदा और आसपास भी खनन को लेकर निरीक्षण किया। टीम ने केंदा में खनिज मिट्टी और मुरुम का
अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 1 जेसीबी और 2 टिप्पर को जब्त कर पुलिस थाना केंदा में अभिरक्षा में रखा है। खनिज विभाग के अफसरों की मानें तो अब यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
17 ट्रेडर्स संचालकों को नोटिस, कल तक मांगा जवाब
जिला खनिज अधिकारी रमाकांत सोनी ने बताया कि अरपा नदी के किनारे बिलासा ताल के पास भी टीम पहुंची थी। यहां रेत डंप पाया गया। पता करने पर श्रद्धा कंस्ट्रक्शन द्वारा इसे रखने की जानकारी मिली। उन्होंने रॉयल्टी पर्ची होने की बात कही, जिसे दिखाने का समय दिया गया। इसके साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर रेत, गिट्टी, मुरुम की बिक्री करने वाले 17 ट्रेडर्स दुकान संचालकों को नोटिस देकर बेचने वाले रेत के संबंध में रॉयल्टी पर्ची सहित अन्य दस्तावेज सोमवार तक दिखाने के निर्देश दिए हैं।