गौरलतब है कि 2018 विधानसभा ये वहीं गुलाब सिंह राज हैं, जो बीते पंचवर्षीय विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से स्व. अजीत जोगी के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरते थे। हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब इन्हीं विरोधियों के जकांछ में शामिल होने के लिए चर्चा की है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि गुलाब सिंह मरवाही विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं, जिससे मरवाही की राजनीति में एक नया समीकरण बनता दिख रहा है। वहीं मिलने पहुंचे कांग्रेस के नेता गुलाब राज, विवेक पोर्ते, शंकर पटेल, दया वाकरे, गजरूप सलाम, विशाल उरेटि, प्रताप सिंह मरावी, मुद्रिका सर्राती, अजय शुक्ला ने इस मुलाकात को सामान्य भेंट बता रहे हैं।
प्रत्याशी बदलने की हो रही थी मांग बताया जा रहा है कि मरवाही विधानसभा सीट में कार्यकर्ता वर्तमान विधायक से नाराज चल रहे हैं। इसके चलते ही प्रत्याशी बदलने की मांग कर रहे थे, लेकिन फिर से कांग्रेस ने केके ध्रुव पर ही भरोसा जताया है। इसका कांग्रेस के आदिवासी नेताओं ने विरोध किया है। इसके बाद जिला महामंत्री को पीसीसी के नाम इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में अब जकांछ से विरोधी रहे गुलाब सिंह राज के चुनाव लड़ने की चर्चा है, हलांकि अभी भी जोगी कांग्रेस ने मरवाही सीट को लेकर नाम की घोषणा नहीं की है।