scriptCG Election 2025: किसी भी समय लग सकती है आचार संहिता, इधर एसआई और डीएड शिक्षकों की नियुक्ति अधर में | Code of conduct can be imposed at any time, while the appointment | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2025: किसी भी समय लग सकती है आचार संहिता, इधर एसआई और डीएड शिक्षकों की नियुक्ति अधर में

CG Election 2025: डीएड-बीएड शिक्षकों के मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को डीएड शिक्षकों को 14 जनवरी तक नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में राज्य सरकार ने बीएड शिक्षकों को हटाने के निर्देश तो जारी किए हैं, लेकिन अब तक डीएड-डीएलएड शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दी है।

बिलासपुरJan 14, 2025 / 12:24 pm

Love Sonkar

CG Election 2025

CG Election 2025

CG Election 2025: नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए किसी भी समय आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में 6 साल के इंतजार के बाद चयन सूची जारी होने के बाद 959 सब इंस्पेक्टर (एसआई), प्लाटून कमांडर और 2897 डीएड-डीएलएड शिक्षकों की नियुक्ति आचार संहिता के फेर में अटक सकती है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: CG Panchayat Elections: प्रदेश में एक साथ होंगे नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव! डिप्टी सीएम ने दिए ये बड़े संकेत

डीएड-बीएड शिक्षकों के मामले में कोर्ट ने राज्य सरकार को डीएड शिक्षकों को 14 जनवरी तक नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। इस मामले में राज्य सरकार ने बीएड शिक्षकों को हटाने के निर्देश तो जारी किए हैं, लेकिन अब तक डीएड-डीएलएड शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दी है। इसी तरह 2018 से 2024 तक एसआई भर्ती मामले में राज्य सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को चयन सूची तो जारी की, लेकिन अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग अब तक नहीं दी। ऐसे में ये अभ्यर्थी परेशान हैं।
डिप्टी सीएम अरुण साव एसआई, प्लाटून कमांडर वालों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। गृह मंत्रालय इस पर अन्य कार्रवाई कर रहा है। इसके साथ ही डीएड-बीएड शिक्षकों के मामले में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। रिपोर्ट के आधार पर इस पर भी जल्द निर्णय लिया जाएगा।

शिक्षकों के समर्थन में प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव व सांसद प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ के बर्खास्त बीएड सहायक शिक्षकों के समर्थन में उतरीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया है। इसमें शिक्षक दंडवत यात्रा निकालते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है। यही नहीं एक्स पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भी वीडियो साझा करते हुए लिखा है, यह दृश्य देखकर बेहद कष्ट हो रहा है।
गांधी ने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए लिखा है, छत्तीसगढ़ का यह वीडियो देश के युवाओं की दुर्दशा का एक छोटा सा उदाहरण है। प्रदेश में 33 हजार शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं और 1 लाख नौकरी देने का वादा करने वाली भाजपा सरकार ने 3 हजार शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया। भाजपा ने पूरे देश के युवाओं का भविष्य अंधकार में धकेल दिया है।

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2025: किसी भी समय लग सकती है आचार संहिता, इधर एसआई और डीएड शिक्षकों की नियुक्ति अधर में

ट्रेंडिंग वीडियो