scriptरकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी हुई फरार, ग्रामीणों ने लाखों गंवाए | Chitfund company escaped with millions of Rupees | Patrika News
बिलासपुर

रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी हुई फरार, ग्रामीणों ने लाखों गंवाए

एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, रतनपुर थाने का मामला

बिलासपुरJan 21, 2018 / 11:40 am

Amil Shrivas

chitfund company
बिलासपुर . ग्रामीणों को बीमा कराने पर 6 साल में रकम दोगुना लौटाने का झांसा देकर रायपुर की पीएसीएल इंडिया प्राइवेट बीमा कंपनी का संचालक लाखों रुपए लेकर फरार हो गया। रतनपुर थानांतर्गत ग्राम खैरखुंडी निवासी कंपनी के एजेंट की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संचालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। रतनपुर पुलिस के अनुसार, ग्राम खैरखुंडी निवासी अनिल कुमार मधुकर पिता तरसराम मधुकर वर्ष 2005 से रायपुर की पीएसीएल इंडिया लिमिटेड बीमा कंपनी में एजेंट था। उसने गांव में रहने वाली चन्द्रिका बाई, पुष्पलता, दिलीप पाल, सरस्वती बाई, कन्हैयालाल, मदनलाल, आदित्य कुमार और रामअवतार का बीमा पीएसीएल कंपनी में करया था। ग्रामीणों से बीमा पॉलिसी की रकम लेकर वह नियमित रायपुर में कृष्णा कॉम्म्प्लेक्स शास्त्री चौक स्थित कंपनी के दफ्तर में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल सिंह भंगू के पास जमा करता था। द्वारा कुछ लोगों को मैच्योरिटी पर जमा रकम वापस कर दी गई थी।
READ MORE : खुद को मकान मालिक साबित करने किराएदार ने कोर्ट में पेश कर दिया फर्जी हस्ताक्षर वाला इकरारनामा

वहीं गांव के 8 लोगों के पैसे वापस नहीं किए गए। बीमा कंपनी में ग्रामीणों द्वारा कराए गए बीमा पॉलिसी की मैच्योरिटी वर्ष 2012, 2013 व 2015 में हो चुकी है। मैच्योरिटी के बाद एजेंट ने कंपनी के बीमा धारकों की रकम वापस करने की बात कही तो कंपनी के अधिकारियों ने कंपनी की जांच शासन द्वारा किए जाने के कारण रकम वापस करने असमर्थता जता दी। रकम वापस नहीं होने पर अनिल ने इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की। जांच के बाद शनिवार को पुलिस कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ धारा 420, धन परिचालन अधिनियम 1978 की धारा 4, 5, 6 और निक्षेपकों के हितो का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
READ MORE : आईआरएस 2017 में पत्रिका सबसे ऊपर, यूनिट हेड ने काटा केक , दी बधाई

रकम लुटने का आता है ध्यान : सोशल मीडिया व समाचार के माध्यम से आए दिन चिटफंड कंपनियों के पैसा लेकर फरार होने की खबरें आती है। बावजूद लोग सजग होना छोड़कर अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई चिटफंड कंपनियों में लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं। रकम लुटने के बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास होता हैं।

Hindi News / Bilaspur / रकम दोगुना करने का झांसा देकर चिटफंड कंपनी हुई फरार, ग्रामीणों ने लाखों गंवाए

ट्रेंडिंग वीडियो