कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि दिल्ली एनसीआरबी की साइबर टिप लाइन से जानकारी मिली थी कि कोनी क्षेत्र से एक वीडियो फेसबुक के माध्यम से अपलोड किया गया है। दिल्ली एनसीआरबी से मिले मोबाइल नम्बर के आईएमई नम्बर को ट्रेस कर कोनी के ग्राम रमतला निवासी अमित कुमार पिता हरप्रसाद डहरिया (24) को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की अपील- न करें साइट का इस्तेमाल चाइल्ड पोर्न ग्राफी अपलोड मामले में गिरफ्तार आरोपी अमित कुमार डहरिया से पूछताछ में पता चला कि उसने फेस बुक के माध्यम से पोर्न वीडियो अपलोड कर फेसबुक में ही वायरल कर दिया। पुलिस ने जानकारी होने के बाद लोगों से अपील की है कि पार्न साइट को न देखे ंऔर न ही उसमें किसी भी वीडियो को अपलोड करें। यह अपराध की श्रेणी में आता है।
एनसीआरबी टिप लाइन दिल्ली से प्राप्त शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है। गोपाल सतपथी, थाना प्रभारी कोनी