scriptChhattisgarh Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, हल्के बादलों से गिरा पारा, दिसंबर में रफ्तार पकड़ेगी ठंड | Chhattisgarh Weather: The speed of cold will increase in December | Patrika News
बिलासपुर

Chhattisgarh Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, हल्के बादलों से गिरा पारा, दिसंबर में रफ्तार पकड़ेगी ठंड

Chhattisgarh Weather: उत्तर से आने वाली हवा का प्रभाव कम होने की वजह दो दिन बाद रात के तापमान में वृद्धि होने और ठंड कम होने के आसार हैं। वहीं मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

बिलासपुरNov 25, 2024 / 04:10 pm

Laxmi Vishwakarma

Chhattisgarh Weather
Chhattisgarh Weather: मौसम के उतार-चढ़ाव के बीच रविवार को एक बार फिर हल्के बादल छाने से अधिकतम न न्यूनतम दोनों तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिन भी अभी भी तेज धूप के साथ गर्मी का आलम बना हुआ है। जबकि रात में ठंड पिछले दिनों की तुलना में कुछ कम रही।

Chhattisgarh Weather: शहर में बढ़ रही ठंड की रफ्तार

बता दें कि सर्द की दस्तक से प्रदेश में धीरे धीरे ठंड अब रफ्तार पकड़ रही है। वहीं बीते दो दिनों से बीच-बीच में आंशिक बादल छा जाने से इसमें रुकावट आ जा रही है। पिछले दो-तीन दिन से न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया था। बादल छाने की वजह से इसमें करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने से पिछले दिनों की तुलना में कम ठंड रही।
जबकि अधिकतम तापमान में गिरावट न के बराबार हो रहा था, बादलों की वजह से इसमें भी करीब 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस प्रकार रविवार को अधिकतम तापमान जहां 27.8 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

स्थान अधिकतम न्यूनतम

बिलासपुर 27.8 14.4 पेंड्रा 26.49.6
अंबिकापुर 25.5 8.० रायपुर 28.2 14.2
जगदलपुर 27.7 14.०
दुर्ग 27.4 12० राजनांदगांव 28.7 13.3

यह भी पढ़ें

CG Weather News: छत्तीसगढ़ में मानसून खत्म! अब बढ़ेगी ठंड या सताएगी गर्मी? देखें ताजा अपडेट

5 दिन तक तापमान में विशेष परिवर्तन नहींमौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिन अधिकतम व न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना कम है। उसके बाद तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने की संभावना है।

सुकमा ज्यादा अंबिकापुर कम

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, रविवार को सुकमा का तापमान 30.7 डिग्री तक पहुंचा। जो सबसे अधिक था। पिछले चौबीस घंटे में अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे कम है। राजधानी रायपुर में पारा क्रमश: 29.2 और 15 डिग्री दर्ज किया गया। बिलासपुर में दिन का पारा 27.7 और रात का 14.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

रात में पड़ रही ठंड

Chhattisgarh Weather: मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ एच पी चंद्रा के मुताबिक, नमीयुक्त हवा के प्रवेश से दो दिन बाद ठंड का प्रभाव कम होगा, क्योंकि रात के तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी। इसका प्रभाव माह के अंत तक रहने का अनुमान है। इसके बाद पुनः उत्तर से आने वाली हवा बढ़ती ठंड लेकर आएगी। रविवार को दिन में हल्के बादल रहने की वजह से तापमान अपनी सामान्य स्थिति में रहा और गर्मी का एहसास भी नहीं हुआ।

Hindi News / Bilaspur / Chhattisgarh Weather: मौसम ने फिर बदली करवट, हल्के बादलों से गिरा पारा, दिसंबर में रफ्तार पकड़ेगी ठंड

ट्रेंडिंग वीडियो