GST Rate Hike: आम आदमी की जेब पर फिर बढ़ा बोझ, घरों में दबे पांव घुसी महंगाई, जानें दूध से लेकर दाल-आटे का भाव.. CG Train Cancelled: इस तारीख के बाद से चलेंगी ट्रेनें
रेल अफसरों ने बताया कि उत्तर रेलवे के दिल्ली रेल मंडल के पलवल एवं न्यू पृथला जंक्शन (डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड) यार्ड को जोड़ने का कार्य किया जाएगा। यह काम 29 अगस्त से 17 सितम्बर तक चलेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आएगी। इसके चलते 2 ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है।
ये ट्रेने बदलेंगी रूट
CG Train Cancelled: 29 अगस्त, 5 व 12 सितम्बर को शहीद कैप्टन तुषार महाजन से चलने वाली 12550 शहीद कैप्टन तुषार महाजन-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आदर्श नगर दिल्ली-दिल्ली कैंट-अलवर-मथुरा होकर रवाना होगी। 5 से 16 सितम्बर तक कोरबा से चलने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-खुर्जा-मेरठ शहर होकर रवाना होगी। 5 से 16 सितम्बर तक अमृतसर से चलने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ परिवर्तित मार्ग मेरठ शहर- खुर्जा- मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
Raigarh Gang Rape Case: कोलकाता, बदलापुर के बाद अब छत्तीसगढ़ में महिला से गैंगरेप, कांग्रेस ने बनाई 5 सदस्यीय जांच समिति 4 से 15 सितम्बर तक पूरी से चलने वाली 18477 पूरी योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगर-मेरठ सिटी होकर रवाना होगी। 6 से 17 सितम्बर तक योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मेरठ सिटी-खुर्जा-मिटावल-आगरा होकर रवाना होगी।
6, 07, 10, 13 एवं 14 सितम्बर को विशाखापटनम से चलने वाली 20807 विशाखापटनम-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग आगरा-मिटावल-गाजियाबाद-नई दिल्ली होकर रवाना होगी। (Train Cancelled)