scriptCG Tourism: बिलासपुर से नजदीक है ये बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, गोवा जैसा अनुभव, ट्रैकिंग और एडवेंचर्स का भी मजा | CG Tourism: This is the best tourist spot near Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

CG Tourism: बिलासपुर से नजदीक है ये बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, गोवा जैसा अनुभव, ट्रैकिंग और एडवेंचर्स का भी मजा

CG Tourism: न्यू-ईयर सेलिब्रेशन के लिए छत्तीसगढ़ में कई ऐसे पिकनिक स्पॉट है जहां आप गोवा जैसा अनुभव, ट्रैकिंग और एडवेंचर्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां आपको बिलासपुर से नजदीक टूरिस्ट स्पॉट के बारे में बता रहे हैं..

बिलासपुरDec 30, 2024 / 07:17 pm

चंदू निर्मलकर

CG Best Tourist Spot
CG Tourism: प्रकृति प्रेमियों के जिए जशपुर वनांचल क्षेत्र किसी स्वर्ग से कम नहीं है। जशपुर जिले की बायोडायवर्सिटी अनोखी है। विशेषज्ञ बताते हैं कि, जशपुर का ऊपरी भाग, जिसे उपरघाट के नाम से पुकारते हैं, यहां मौसम हिमालय के जलवायु जैसी हैं। जहां अनेक प्रकार के मेडिसिन प्लांट हैं, जो सिर्फ हिमालय क्षेत्र में पए जाते हैं। वाइल्ड लाइफ जशपुर के सौरभ सिंह के मुताबिक यहां 170 प्रकार की तितलियां पाई जाती हैं।

संबंधित खबरें

CG Tourism: प्राकृतिक झरने-जलप्रपात लाजवाब..

यहां के प्राकृतिक नदी-नाले, पर्वत श्रृंखलाएं, यहां के प्राकृतिक झरने-जलप्रपात लाजवाब हैं। जशपुर की दूरी रांची से 145 किलोमीटर और ओडिशा के झारसुगड़ा से 155 किमी की दूरी पर है। अंबिकापुर से होकर जशपुर की दूरी लगभग 160 किमी है। यहां से सड़क मार्ग से होकर पहुंचा जा सकता है। जशपुर में पर्यटन विभाग का सरना रिसोर्ट है, जहां रुकने, रहने खाने की अच्छी व्यवस्था है।
यह भी पढ़ें

CG Tourism: नए साल में फैमिली संग करे छत्तीसगढ़ के इन जगहों की सैर, देखें तस्वीरें

प्रदेश का गोवा: सतरेंगा

कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किमी दूर सतरेंगा पिकनिक स्पॉट छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है। यह पहाड़ों और प्राकृतिक सौंदर्यता लोगों को खूब आकर्षित करती है। यह स्पॉट हसदेव बांगो बांध के डूबान में बना हुआ है। यहां का पानी शैलानियों को समुद्र का अहसास कराता है। जिला प्रशासन की ओर से सतरेंगा का विकसित करने के लिए कई कार्ययोजना बनाई गई हैं। नए साल में पिकनिक मनाने और घूमने के लिए लोगों के लिए पहली पसंद होती है। नए साल के पहले ही यहां बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं।
CG Tourism, CG Best Tourist Spot
बुका: बांगो बाधा के एक छोर पर गोल्डन आइसलैंड बुका बना हुआ है। यहां पर्यटक प्रकृति सौंदर्यता के साथ ही वोटिंग और घुड़सवारी करने पहुंचते हैं। यहां सूर्योंदय और सूर्यास्त का नजारा देखते ही बनता है। यह जिला मुख्यालय से लगभग 70 किमी दूर है। नए साल में यहां ज्यादातर लोग पिकनिक मनाने आते हैं।
देवपहरी: देवपहरी जल प्रपात प्रकृति की हरी भरी वादियों के बीच उजली चमकती पथरीली चट्टानें देखने वालों को अपनी ओर खींच लेती हैं। पानी की धार से चट्टानों में सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक चमक रहती है। गोविंद झूझा जलप्रपात भी मनमोहक है।

रानीदाह जल प्रपात

जशपुर से गम्हरिया बालाछापर होकर सरना रिसोर्ट होकर इचकेला, आरा मार्ग पर बोकी गांव से होते हुए जशपुर से मात्र 18 किलोमीटर की दूरी पर है रानीदाह जलप्रपात। बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक। मान्यता है कि, यहां रियासतकाल में किसी रानी ने यहीं से कूदकर आत्महत्या की थी। इसी कारण से इसे रानीदाह के नाम से जाना जाता है। यह इस क्षेत्र का प्रमुख दर्शनीय पिकनिक स्पॉट है।
CG Tourism, CG Best Tourist Spot

देशदेखा में सूर्यास्त का दर्शनीय नजारा

मधेश्वर पहाड़ी के ऊपर स्थित देशदेखा की पहाड़ी से सूर्यास्त का नजारा और नीचघाट के दुलदुला और कुनकुरी क्षेत्र का विहंगम दृश्य रोमांचक और अनूठा है। देशदेखा जशपुर जिला मुख्यालय से मात्र 18 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है, और जशपुर से सारूडीह, किनकेल घाटी होकर पहुंचने का पक्का मार्ग है।
CG Tourism, CG Best Tourist Spot

विश्व का सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग

जशपुर के मधेश्वर पहाड़ को विश्व के सबसे बड़ा प्राकृतिक शिवलिंग की प्रतिकृति के रूप में मान्यता मिली है। इसे ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है।

दनगरी जल प्रपात

दनगरी जल प्रपात जशपुर से 120 किलोमीटर की दूरी पर तथा बगीचा ब्लॉक मुख्यालय से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां सन्ना से पंडरापाठ होकर सुलेषा या बगीचा से सुलेषा होकर पहुंचा जा सकता है। यहां बेहद उंचाई से गिरने प्राकृतिक झरने का आनंद लेना अलौकिक लगता है।

Hindi News / Bilaspur / CG Tourism: बिलासपुर से नजदीक है ये बेस्ट टूरिस्ट स्पॉट, गोवा जैसा अनुभव, ट्रैकिंग और एडवेंचर्स का भी मजा

ट्रेंडिंग वीडियो