CG School: चीफ जस्टिस ने लिया संज्ञान
करंट और जर्जर छत से बच्चों को खतरा होने की खबर पर
चीफ जस्टिस ने स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई शुरू की है। कोर्ट ने इस बात पर चिंता जताई कि पूरा स्कूल भवन अवैध बिजली कनेक्शन के तारों से घिरा हुआ है, जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
शिक्षा विभाग और बिजली विभाग को शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। भवन जर्जर हो चुका है और इससे सटा हुआ ही ट्रांसफार्मर लगा है, जहां से अधिकांश ग्रामीणों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं। CG School चूंकि अवैध कनेक्शन भवन के ऊपर से होकर स्कूल भवन की छत को छूता है, इसलिए छत में भी करंट आता है।
बिजली विभाग नहीं कर रहा कार्रवाई
CG School: कोर्ट ने इस बात का भी उल्लेख किया कि न ग्रामीण
अवैध कनेक्शन काटने को तैयार हैं और न ही बिजली विभाग कोई कार्रवाई कर रहा। इससे 139 छात्र-छात्राओं की जान खतरे में पड़ गई है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की डीबी में सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता ने मामले में आवश्यक निर्देश लेने के लिए कुछ समय मांगा है। CG School इसे स्वीकार कर कोर्ट ने तथ्यों एवं परिस्थितियों को देखते हुए सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग को व्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करने को कहा है।