CG News: होली के जश्न के बीच बिलासपुर शहर के धुरीपारा इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले, जिसका वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मार पिटाई हो रही है, जिसमेें महिलाओं को भी पीटा गया है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। बता दें कि यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
CG News: मिली जानकारी के अनुसार, झगड़े की वजह शराब बेचने का विरोध और होली खेलने को लेकर हुआ विवाद था। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी। इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।