CG Election 2025: कांग्रेस ने शुरू की आवेदन लेने की प्रक्रिया
कांग्रेस पार्टी ने आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से दावेदारी की जानकारी के लिए कांग्रेस भवन में ही आवेदन ले रही है। पार्टी नेताओं का कहना है कि दावेदारों का चयन सामाजिक समीकरण, कार्यकर्ता की वफादारी और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के आधार पर किया जाएगा। महापौर पद के लिए कुछ नाम सामने आए हैं जो कि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े हुए हैं। इन दावेदारों में से कुछ अपनी वफादारी और पार्टी के प्रति समर्पण का हवाला देकर टिकट की मांग कर रहे हैं, जबकि कुछ उमीदवार सामाजिक समीकरणों को ध्यान में रखते हुए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 70 पार्षद पद के लिए 500 से अधिक दावेदार
निकाय चुनाव के लिए चुनावी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रदेश निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची को अंतिम रूप दे दिया है और उसे प्रकाशित भी कर दिया गया है। अब चुनाव की तारीखों का ऐलान किसी भी वक्त हो सकता है। इसके साथ ही चुनाव आचार संहिता भी कभी भी लागू हो सकती है। बिलासपुर में महापौर सहित पार्षद के 70 पदों पर दोनों पार्टी से 500-500 से अधिक कार्यकर्ताओं ने अपनी उमीदवारी भी पार्टी के आला पदाधिकारियों के सामने पेश की है।
नेताओं के यहां छोड़ रहे बायोडाटा
बीजेपी में भी बायोडाटा की प्रक्रिया तेज हो गई है। पार्टी नेताओं का कहना है कि बीजेपी ने हमेशा से अपनी संगठनात्मक क्षमता और कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को प्राथमिकता दी है। पार्टी इस बार भी उसी सिद्धांत पर चलकर उमीदवारों का चयन करेगी। बीजेपी के कई कार्यकर्ता पुराने वफादारी का हवाला देकर टिकट की दौड़ में हैं, जबकि कुछ नए चेहरे भी टिकट पाने के लिए सक्रिय हो गए हैं। जबकि पार्टी सामाजिक समीकरण को संतुलित रखना जरूरी समझ रही है।