scriptCG Election 2025: निकाय के लिए 31 जनवरी तक नाम वापसी के बाद मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 11 फरवरी को होगा मतदान | CG Election 2025: Election symbols will be available after withdrawal of nominations by 31 January | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2025: निकाय के लिए 31 जनवरी तक नाम वापसी के बाद मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 11 फरवरी को होगा मतदान

CG Election 2025: नामांकन के बाद नाम वापसी अन्य प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण होगा।

बिलासपुरJan 22, 2025 / 05:05 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Election 2025
CG Election 2025: नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बुधवार से निर्वाचन सूचना प्रकाशन के साथ ही शुरू हो जाएगी। इसके अंतर्गत जिले के 7 नगरीय निकायों में पहले चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बुधवार को चुनाव अधिसूचना का प्रकाशन होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

CG Election 2025: नगरीय निकाय वार्ड मतदान पुरुष महिला तृतीय कुल संख्या केंद्र लिंग मतदाता

नगर निगम बिलासपुर 70 509 251322 254771 69 506162

नगर पालिक तखतपुर 15 25 9558 9853 0 19411
नगर पालिक रतनपुर 15 29 10480 10605 0 21085

नगर पालिक बोदरी 15 21 8351 8712 1 17064

नगर पंचायत बिल्हा 15 15 4513 4836 0 9349

नगर पंचायत कोटा 15 17 7677 7926 0 15603
नगर पंचायत मल्हार 15 15 4004 3897 0 7901

निकायों में 127, पंचायतों में 312 संवेदनशील केंद्र

एसपी रजनेश सिंह ने बताया जिले में अति संवेदनशील मतदान केंद्र एक भी नहीं हैं। संवेदनशील केंद्र नगरीय निकायों में 127 और पंचायतों में 312 हैं। जिले में 2500 का बल है। साथ ही सीएएफ की एक कंपनी के साथ सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। विवाद होने पर सती से निपटा जाएगा।
17 जिपं सदस्य, 100 जनपद, 486 सरपंच व 7233 पंच के लिए 27 जनवरी से प्रक्रिया

17 जिपं सदस्य, 100 जनपद, 486 सरपंच, 7233 पंच के लिए चुनाव प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू होगी
नामांकन- 27 जनवरी से 3 फरवरी

स्क्रूटनी – 4 फरवरी

नाम वापसी, सूची, प्रतीक चिन्ह आवंटन 6 फरवरी

पंचायत वोटिंग व मतगणना, प्रथम चरण 17 फरवरी, द्वितीय चरण 20 फरवरी, तृतीय चरण 23 फरवरी
जिपं वोटिंग व मतगणना, प्रथम चरण 18 फरवरी, द्वितीय चरण 21 फरवरी, तृतीय चरण 24 फरवरी

यह भी पढ़ें

CG Politics: पदयात्रियों को जबरन रोककर बनाया जा रहा भाजपा का सदस्य, कांग्रेस ने लगाया ये गंभीर आरोप

यह है नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया

CG Election 2025: नामांकन के बाद नाम वापसी अन्य प्रक्रिया 31 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण होगा। 11 फरवरी को मतदान होगा व 15 फरवरी को नगरीय निकाय का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। चुनावी तैयारियों के संदर्भ में उक्त जानकारी कलेक्टर अवनीश शरण ने मंगलवार को मंथन सभाकक्ष में पत्रवार्ता में दी।
नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत महिला अनु, अजजा, ओबीसी

महापौर अध्यक्ष अध्यक्ष अध्यक्ष

₹20 हजार ₹15 हजार ₹10 हजार ₹50 प्रतिशत छुट

पार्षद पार्षद पार्षद पार्षद

₹5 हजार ₹3 हजार ₹1 हजार ₹50 प्रतिशत छूट
नगरीय निकाय के लिए चुनाव अधिसूचना 22 जनवरी को निर्वाचन की औपचारिक घोषणा और नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होगी।

नामांकन दाखिल 22-28 जनवरी तक

नामांकन फार्मों की जांच 29 जनवरी तक

उमीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी
प्रत्याशियों की सूची तैयार, प्रकाशन और प्रतीक चिन्ह आवंटन 31 जनवरी

मतदान 11 फरवरी को

मतगणना और परिणाम घोषणा 15 फरवरी

पंचायत – प्रथम चरण- 19 फरवरी, द्वितीय चरण- 22 फरवरी, तृतीय चरण- 25 फरवरी
जिला पंचायत परिणाम- प्रथम चरण 20 फरवरी, द्वितीय चरण 23 फरवरी, 25 फरवरी

Hindi News / Bilaspur / CG Election 2025: निकाय के लिए 31 जनवरी तक नाम वापसी के बाद मिलेंगे चुनाव चिन्ह, 11 फरवरी को होगा मतदान

ट्रेंडिंग वीडियो