scriptCG Election 2023: ‘लोलुप’ को वोट दो के नारे के साथ निकली जागरुकता रैली | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2023: ‘लोलुप’ को वोट दो के नारे के साथ निकली जागरुकता रैली

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियां मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर वादे कर रही हैं।

बिलासपुरNov 11, 2023 / 01:58 pm

Khyati Parihar

CG Election 2023: Populist party took out awareness rally with slogan

‘लोलुप’ को वोट दो के नारे के साथ निकली जागरुकता रैली

बिलासपुर। CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सभी पार्टियों का प्रचार जोरों पर है। सभी पार्टियां मतदाताओं से बढ़ चढ़ कर वादे कर रही हैं। ऐसे में बिलासपुर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और वरिष्ठ नागरिक ज्योतिर्मय आर्य ने मतदाताओं को जागरुक करने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने इस कार्य को बड़े अनूठे तरीके से प्रस्तुत किया है।
वे लोक लुभावन पार्टी ( लोलुप) के नाम से एक काल्पनिक राजनीतिक पार्टी का चुनावी प्रचार करते हुए बिलासपुर के मुख्य मार्गों व बाजारों से गुजरे। एक ई रिक्शा में विभिन्न रोचक नारे और वादे लिखे हुए बोर्ड लगाकर ज्योतिर्मय नारे लगा रहे हैं। चुनावी चटखारा लेते हुए ये मतदाता जागरुकता रैली मंदिर चौक, मगरपारा, तेलीपारा, गोलबाजार, सदर, बृह्स्पति तक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करती रही। प्रचार में प्रितपाल सिंह, संतोष यादव, मनोज बारले व अन्य युवाओं का सहयोग रहा।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: छत्तीसगढ़ में पत्रिका जनादेश यात्रा की हुई शुरुआत

ये हैं नारे, वादे

– बिजली फ्री, पानी फ्री,राशन फ्री
– आना फ्री, जाना फ्री
– पकड़े गए तो खाना फ्री।
– काम धंधा छोड़िये
– ‘लोलुप’ को वोट दीजिये
– और घर बैठे हर माल मुफ़्त प्राप्त कीजिए।
– सबको मिलेगा आरक्षण
– हर मर्ज का इलाज है आरक्षण
– मिलेगा 105 फीसदी आरक्षण
– साथ ही साथ सबको वोट देने जाना है
– लेकिन नोटा नहीं दबाना है
– ना ख़ाबो, ना खिलाबो
– सही उम्मीदवार ला जिताबो
यह भी पढ़ें

cg election 2023 छत्तीसगढ़ में पत्रिका जनादेश यात्रा की हुई शुरुआत, देखें वीडियो

Hindi News/ Bilaspur / CG Election 2023: ‘लोलुप’ को वोट दो के नारे के साथ निकली जागरुकता रैली

ट्रेंडिंग वीडियो