scriptCG Election 2023 : 5 दिन नामांकन को बाकी, JCCJ को अब भी बागियों का इंतजार…! | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2023 : 5 दिन नामांकन को बाकी, JCCJ को अब भी बागियों का इंतजार…!

CG Election 2023 : भाजपा और कांग्रेस की तरह हमारी पार्टी नहीं है कि आलाकमान दिल्ली में बैठकर सीटों को तय करेंगे। हमारा निर्णय यहीं होगा

बिलासपुरOct 23, 2023 / 01:31 pm

चंदू निर्मलकर

cg_vidhan_sabha.jpg

,,

CG Election 2023 : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने सिर्फ एक ही सूची जारी की है, जिसमें सिर्फ 16 प्रत्याशियों के नाम ही है। अभी 74 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा बाकी है, पर जकांछ को अब भी बागी प्रत्याशियों का इंतजार है, जो पार्टी का चेहरा बन सकें। हालांकि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बैठक कर दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। अमित जोगी ने रविवार को वार्ता के दौरान कहा कि पहले चरण की सूची जारी कर दी गई है। भाजपा और कांग्रेस की तरह हमारी पार्टी नहीं है कि आलाकमान दिल्ली में बैठकर सीटों को तय करेंगे। हमारा निर्णय यहीं होगा।
पार्टी के पास चेहरा नहीं होने की चर्चा…
पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी का कहना है कि टिकट जारी करने में देरी हो गई है, लेकिन बैठक करके जल्द जारी किया जाएगा। वहीं बागियों के इंतजार को लेकर कहा कि ऐसा नहीं है। जमीनी कार्यकर्ताओं को भी टिकट दी जाएगी। वहीं उन्होंने जल्द दूसरी लिस्ट जारी करने की बात कही है।

Hindi News/ Bilaspur / CG Election 2023 : 5 दिन नामांकन को बाकी, JCCJ को अब भी बागियों का इंतजार…!

ट्रेंडिंग वीडियो