CG Crime News: जानलेवा मारपीट के बाद युवक की ले ली जान, पकड़े गए 6 आरोपियों में ये भी शामिल…
CG Crime News: बिलासपुर जिले में तोरवा निवासी हरिओम सिंह 24 अक्टूबर की रात विनोबा नगर गली नंबर-5 में घायल हालत में मिला था। 6 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
CG Crime News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तोरवा निवासी हरिओम सिंह 24 अक्टूबर की रात विनोबा नगर गली नंबर-5 में घायल हालत में मिला था। डॉयल-112 की टीम ने इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया था। 26 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तोरवा पुलिस ने परिजनों को इत्तला दी कि उसके बेटे की किसी हादसे में इलाज के दौरान मौत हो गई है।
CG Crime News: परिजनों के न्याय की गुहार पर पुलिस की कार्रवाई
CG Crime News: इस पर परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी हादसे में मौत नहीं, बल्कि कुछ युवकों ने मिल कर उसे इतना मारा कि उसकी मौत हो गई, लिहाजा आरोपियों पर हत्या के तहत कार्रवाई हो। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आखिरकार इस मामले से जुड़े 6 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक हरिओम के परिजनो एवं अन्य गवाहों से जांच दौरान यह तथ्य सामने आया कि संदेही इन्द्रजीत व सुयश से लेनदेन को लेकर उसका विवाद था। मुखबिर सूचना व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने संदेही 6 आरोपियों को पकड़ कर पूछताछ की। संदेहियों ने अपराध करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों से घटना में इस्तेमाल मोटर साइकिल, डंडा जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पकड़े गए आरोपियों में ये शामिल
सुयश सिंह राजपूत 31 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर बाजार चौक तिफरा, सक्षम पांडेय 22 वर्ष निवासी पथर्रीपारा कोरबा चौकी रामपुर, संतोष सोनी 27 वर्ष निवासी मोपका, तुषार मजूमदार 30 वर्ष निवासी राधिका विहार फेस-2 सरकंडा, दामन सिंह उइके 24 वर्ष निवासी लिंक रोड अग्रसेन चौक के पास, हर्षित गौरहा 29 वर्ष निवासी चंदन आवास राजकिशोर नगर शामिल हैं।
Hindi News / Bilaspur / CG Crime News: जानलेवा मारपीट के बाद युवक की ले ली जान, पकड़े गए 6 आरोपियों में ये भी शामिल…