scriptCG crime: जुए में पैसे हारने के बाद युवक बना लुटेरा, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से ले भागा लाखों के गहने | CG crime: Bike rider young man looted jewelery from shop, arrested | Patrika News
बिलासपुर

CG crime: जुए में पैसे हारने के बाद युवक बना लुटेरा, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से ले भागा लाखों के गहने

CG crime: करीब 45 मिनट तक दुकान में देखता रहा गहने, लूट से कुछ मिनट पहले दुकान से बाहर निकलकर बाइक को स्टार्ट हालत में छोड़ा, फिर पहुंच गया दुकान

बिलासपुरAug 30, 2024 / 07:08 pm

rampravesh vishwakarma

CG crime
बिलासपुर. CG crime: ज्वेलरी शॉप में गहने खरीदने के बहाने पहुंचा युवक मौका पाकर गहने उठाकर भागने लगा। यह दुकानदार व आसपास के व्यापारियों ने उसे दौडक़र पकड़ लिया और फिर सरकंडा पुलिस के हवाले (CG crime) कर दिया। लूट का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

सरकंडा थाना क्षेत्र में सीपत चौक के पास कृष्णा ज्वेलरी दुकान है। दुकान का संचालन हर्ष सोनी और उनकी मां करती हैं। गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे एक युवक उनकी दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा। उसने खरीदी के लिए गहने दिखाने कहा। जब दुकानदार ने गहने दिखाए,
CG crime
तब आरोपी ने अपने परिवार की महिलाओं को गहनों की डिजाइन की फोटो भेजने की बात कह गहनों की फोटो खींचना शुरू कर दिया। इस पर हर्ष ने आपत्ति जताई और फोटो न भेजने की बात कही। लेकिन यह कहा कि वो वीडियोकॉल कर घर वालों को गहनों की डिजाइन दिखा सकता है, पर आरोपी ने वीडियो कॉल नहीं किया।
CG crime
इस बीच आरोपी करीब करीब 45 मिनट तक दुकान में रह कर गहने छांटता रहा और फिर घर से फोन आने का बहाना बना कर दुकान से बाहर निकल गया।

यह भी पढ़ें
PM E-bus scheme: कैसे दौड़ेंगीं 50 इलेक्ट्रिक बसें? न बिजली सब स्टेशन और न ही चार्जिंग पॉइंट

बाइक स्टार्ट हालत में छोडक़र फिर पहुंचा दुकान

युवक ने अपनी बाइक चालू की और फिर चालू हालत में ही उसे छोड़ कर फिर दुकान में आ गया। हर्ष से फिर गहने दिखाने के लिए कहा। इस पर उसे संदेह हुआ। देखते ही देखते आरोपी कुछ गहनों को उठाया (CG crime) और तेजी से दौडक़र बाइक में बैठ गया।
अभी वह कुछ ही मीटर आगे बढ़ पाया था कि हर्ष ने हल्ला मचाते हुए आसपास के कुछ अन्य दुकानादारों को बुला कर उसे पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। आरोपी युवक अपनी बाइक के नंबर प्लेट की पहचान छिपाने काला टेप चिपका कर रखा था।
CG crime

जुए में हारे पैसे, कर्ज चुकाने गहने चुराने की सोची

पुलिस पूछताछ में आरोपी पाली कोरबा निवासी अतुल दास ने बताया कि वह जुए में हजारों रुपए हार गया है। उस पर बड़ा कर्ज है। यही वजह रही कि उसने गहने चोरी करने की सोची, ताकि बेच कर कर्ज चुकाया जा सके।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ मामला

लूट (CG crime) का पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। इसका वीडियो भी वायरल हुआ है।

Hindi News / Bilaspur / CG crime: जुए में पैसे हारने के बाद युवक बना लुटेरा, ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप से ले भागा लाखों के गहने

ट्रेंडिंग वीडियो