scriptCentral university के बिहेवियर क्लब में महिला मेंटर ने कर दी आपत्तिजनक हरकत, जमकर मचा बवाल, कार्यक्रम पर लगी रोक | Central university behaviour club mentor video viral in bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

Central university के बिहेवियर क्लब में महिला मेंटर ने कर दी आपत्तिजनक हरकत, जमकर मचा बवाल, कार्यक्रम पर लगी रोक

Central University Viral Video : . गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी में यूनिसेफ के सहयोग से बिहेवियर क्लब का गठन किय गया है, लेकिन यहां कार्यक्रम के दौरान एक महिला मेंटर ने देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की है,

बिलासपुरAug 14, 2023 / 05:31 pm

Aakash Dwivedi

Central university के बिहेवियर क्लब में महिला मेंटर ने कर दी आपत्तिजनक हरकत, जमकर मचा बवाल, कार्यक्रम पर लगी रोक

Central university के बिहेवियर क्लब में महिला मेंटर ने कर दी आपत्तिजनक हरकत, जमकर मचा बवाल, कार्यक्रम पर लगी रोक

बिलासपुर . गुरु घासी दास यूनिवर्सिटी में यूनिसेफ के सहयोग से बिहेवियर क्लब का गठन किय गया है, लेकिन यहां कार्यक्रम के दौरान एक महिला मेंटर ने देवी-देवताओं के खिलाफ टिप्पणी की है,। इस मामले में वीडियो वायरल होने के बाद सीयू प्रबंधन ने कार्यक्रम को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
विदित हो कि यूनिसेफ के सहयोग से बिहेवियर क्लब का गठन सीयू में किया गया है। क्लब का उद्देश्य युवाओं में सामाजिक व्यवहार परिवर्तन, संचार के विषय में जागरूकता लाना और सामाजिक मुद्दों के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाना है ताकि वे समाज में सकारात्मक बदलाव के वाहक बन सकें, लेकिन गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी में संचालित बिहेवियर क्लब में कुछ और ही पढ़ाया जा रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि मेंटर देवी-देवताओं को ना मानने की बात कह रही है। इससे यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध करने लगे हैं। उनका कहना है कि बिहेवियर क्लब के नाम पर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के भीतर कई प्रकार की भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला मेंटर अपने आप को नास्तिक बताते हुए स्टूडेंट्स से पूजा-पाठ को अंधविश्वास कह रही है। साथ ही पुरुषों, मंदिर और देवी-देवताओं पर भी टिप्पणी कर रही है।

Hindi News / Bilaspur / Central university के बिहेवियर क्लब में महिला मेंटर ने कर दी आपत्तिजनक हरकत, जमकर मचा बवाल, कार्यक्रम पर लगी रोक

ट्रेंडिंग वीडियो