Bulldozer Action In CG: बिलासपुर के 100 साल से ज्यादा पुराने जर्जर मिशन अस्पताल परिसर के जर्जर भवनों को नगर निगम की टीम ने बुधवार को ढहा दिया। सुबह लगभग 7 बजे अतिक्रमण दस्ते के 10 बुलडोजर और जेसीबी पहुंचे और भवन को गिराने की प्रक्रिया शुरू की गई।
उल्लेखनीय है कि लीज अवधि खत्म होने और हाईकोर्ट व कमिश्नर कोर्ट से फैसला होने के बाद से ही प्रशासन इस परिसर के अधिग्रहण के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा था। पूर्व में यहां पर निगम और नजूल की टीम ने सूचना चस्पा कर किसी भी तरह के अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाई थी।
इसके बाद यहां के भवनों के जर्जर होने की सूचना देते हुए प्रवेश खतरनाक बताया गया। फिर लाइसेंस निरस्त होने के बाद भी यहां अवैध रूप से संचालित की जा दवा दुकान को सील कर भारी मात्रा में दवाइयां जब्त की गईं। यहां के नए आईसीयू में नगर निगम का जोन ऑफिस भी खोला गया है। इसके बाद अब जर्जर और खतरनाक हो चुकी वर्षों पुरानी बिल्डिंग को ढहाया गया है।
99 साल की लीज पर ली थी 12 एकड़ जमीन
मिशन अस्पताल की स्थापना की प्रक्रिया वर्ष 1885 में शुरू हुई थी। अस्पताल के लिए शासन ने 99 साल की लीज पर 12 एकड़ जमीन दी थी। लीज अवधि वर्ष 2014 में खत्म हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने लीज का नवीनीकरण नहीं कराया। बाद में नवीनीकरण के लिए प्रस्तुत किए गए आवेदन को नजूल न्यायालय ने वर्ष 2024 में खारिज कर दिया। नजूल न्यायालय के खिलाफ मिशन प्रबंधन ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हाईकोर्ट ने स्थगन आदेश जारी करने से इनकार कर दिया।
इसके बाद मामला कमिश्नर कोर्ट में गया। वहां से भी प्रशासन के पक्ष में आदेश होने के बाद अस्पताल परिसर के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया। इसके बाद से प्रशासन अधिग्रहण के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है। सबसे पहले परिसर में प्रवेश पर रोक लगाई गई।