scriptरेल बजट से उम्मीदें:  रेल टर्मिनल को मिल सकती है मंजूरी | Budget expectations: rail terminal may approve | Patrika News
बिलासपुर

रेल बजट से उम्मीदें:  रेल टर्मिनल को मिल सकती है मंजूरी

केंद्रीय रेल मंत्री रेल बजट पेश करने वाले है। इस बजट से एसईसीआर जोन के
अंतर्गत आने वाले जिले व बिलासपुर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। रायगढ़
में टर्मिनल की मांग डेढ़ दशक पुरानी है। जशपुर को भी रेल लाइनें व ट्रेनें
चाहिए।  रेल बजट से पहले बिलासपुर से भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कई मांगें
रखी गई हैं।

बिलासपुरFeb 25, 2016 / 11:52 am

Kajal Kiran Kashyap

Budget expectations: rail terminal may approve

Budget expectations: rail terminal may approve

बिलासपुर. केंद्रीय रेल मंत्री रेल बजट पेश करने वाले है। इस बजट से एसईसीआर जोन के अंतर्गत आने वाले जिले व बिलासपुर के लोगों को काफी उम्मीदें हैं। रायगढ़ में टर्मिनल की मांग डेढ़ दशक पुरानी है। जशपुर को भी रेल लाइनें व ट्रेनें चाहिए। रेल बजट से पहले बिलासपुर से भी जनप्रतिनिधियों द्वारा कई मांगें रखी गई हैं, जिन्हें एससीसीआर ने रेलवे बोर्ड को भेज दिया था। इसमें पुरानी ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, टे्रनों का विस्तार व नई ट्रेनों की मांग शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस बार बजट में क्षेत्र के लिए नई ट्रेनें, रेल लाइन व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए खास प्रावधान किए जा सकते हैं।

मांगी गईं ये सुविधाएं
1. बिलासपुर, चेन्नई एक्सप्रेस के फेरे में वृद्धि की जाए।
2. नर्मदा एक्सप्रेस का विस्तार दुर्ग तक हो।
3. कोरबा से चलने वाली त्रिवेंन्द्रम एक्सपे्रस के फेरे में वृद्धि।
4. राजनांदगांव से कोरबा तक फास्ट लोकल ट्रेन।
5. बिलासपुर से गोवा के लिए सीधी ट्रेन।
6. .डोंगरगढ़, रायगढ़ व कोरबा तक चले इंटरसिटी या फास्ट लोकल।
7. उसलापुर स्टेशन का नामकरण ‘बिलासपुर सिटी स्टेशनÓ करें।
8. बिलासपुर- जबलपुर के बीच चले इंटरसिटी एक्सप्रेस।
9.चांपा जंक्शन में ज्ञानेश्वरी सुपरफास्ट का ठहराव।
10. बिलासपुर से रायगढ़ के बीच स्टेशनों के श्रेणियों का उन्नयन।
11.शिवनाथ एक्सप्रेस का विस्तार कोरबा तक।

बरवाडीह रेल मार्ग को मंजूरी मिली तो मुंबई-हावड़ा से जुड़ेगा अंबिकापुर
बरवाडीह-चिरमिरी रेल मार्ग की मांग भी काफी पुरानी है। एसईसीआर ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा है। उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में इसे शामिल कर लिया जाएगा। इस रेल लाइन के बनने से अंबिकापुर मुम्बई-हाबड़ा मुख्य ट्रेक से जुड़ जाएगा। अंबिकापुर से नागपुर, जशपुर, जबलपुर, दिल्ली व बनारस के लिए ट्रेन चलाने की मांग भी है, जिसे लेकर लोगों को उम्मीदें हैं।

एसईसीआर के इन प्रस्तावों को स्वीकृति मिलने की उम्मीद
1. कोचिंग डिपो।
2. 15 रेल ओवर ब्रिज व अंडर ब्रिज।
3. संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को नियमित चलाने का प्रस्ताव।
4. राजधानी एक्सपे्रस के फेरे बढ़ाकर तीन या चार दिन करने का प्रस्ताव।
5. गरीब रथ को दुर्ग तक चलाया जाए। अभी यह लखनऊ से रायपुर तक चलती है।
6 . उसलापुर-डोंगरगढ़ रेल लाइन निर्माण।
7 .अंबिकापुर-बरवाडीह रेल लाइन।
8. रायपुर-झारसुगड़ा रेल लाइन।

ट्रेनों के विस्तार का इंतजार
1. 12409 – 410 गोंडवाना एक्सप्रेस का समय बदलने व इसे भिवानी तक चलाने की मांग।
2 .12811-812 हटिया- कुर्ला एक्सप्रेस को धनबाद तक विस्तारित करने की मांग।
3. 18507 – 508 विशाखपट्टनम (हीराकुंड एक्सप्रेस) प्रतिदिन चलाने व एक दिन इलाहबाद होकर चलाने की मांग।
4. झारसुगुड़ा से हटिया के लिए चलने वाली पैसेंजर को रायगढ़ से चलाने की मांग।
5 .68736 – 735 बिलासपुर-रायगढ़ (मेमू) को जामगांव तक विस्तारित किया जाए।
6. रिटर्न जनशताब्दी रायगढ़ से दुर्ग तक शाम को 18.00 बजे से चलाया जाए।
7.
12855 बिलासपुर-नागपुर इंटरसिटी रायगढ़ से चलाई जाए।
8.18234 बिलासपुर-इन्दौर एक्सप्रेस रायगढ़ से चलायी जाए।
9.कोरबा से सम्बलपुर प्रात: मेमू ट्रेन चलाने की मांग।

लोहरदगा-कोरबा रेल लाइन की उम्मीद
हावड़ा सिरडी सुपरफास्ट, पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस, हैदराबाद दरभंगा सुपरफास्ट, सिकंदराबाद-दरभंगा सुपरफास्ट सहित करीब एक दर्जन नॉन स्टॉप ट्रेनों के ठहराव की मांग की गई है।

पिछले बजट की घोषणाएं और रेलवे के दावे
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पिछले बजट में की गई घोषणाओं में से कई के पूरे होने का दावा किया है। एसईसीआर जनसंपर्क विभाग ने इस संदर्भ में जानकारी दी है।
घोषणा
1. गाडिय़ों व स्टेशनों में साफ-सफाई के लिए नए विभाग का गठन
2. नान एसी कोच में बिल्ट इन डस्टबिन का विस्तार
3. गाडिय़ों के आने व रवाना होने के समय की एडवांस जानकारी के लिए एसएमएस अलर्ट
4. रेलवे स्टेशनों में वाटर वेडिंग मशीन लगाना
5. यात्रियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए 24 घंटे 138 हेल्पलाइन सुविधा
6. स्टेशनों में वाई-वाई सुविधा उपलब्ध कराना
7. आटोमैटिक टिकट वेडिंग मशीन
8. स्मार्ट फोन पर अनारक्षित टिकट जारी करने की योजना
9. मल्टी लेंगुएज ई टिकटिंग पोर्टल को डेवलप करने का कार्य पहले से प्रस्तावित
10. जल संरक्षण के लिए वाटर रिसाइक्लिंग प्लांट लगाया जाना

दावे
1. पर्यावरण व रखरखाव निदेशालय गठित किया गया।
2. 5000 कोच में रेट्रो फिडमेंट प्लांट लगाए, इतने ही कोच में रेट्रो फिटमेंट लगाने की योजना है।
3. राजधानी व दुरंतो में यह सुविधा उपलब्ध है।
4. इंस्टालेशन प्रगति पर, 2500 मशीनें 31 मार्च तक लगा दी जाएंगी।
5. इसे क्रियान्वित किया गया।
6.  11 स्टेशनों में यह सुविधा है, दिसंबर तक 110 स्टेशनों में यह सुविधा दी जाएगी।
7. 200 एटीवीएम व 225 क्वाइन व स्मार्ट कार्ड प्रचलित टीवीएम 31 जनवरी तक चालू हो चुकीं।
8. इसे दक्षिण पूर्व, पूर्व, दक्षिण मध्य, उत्तर रेलवे में लागू किया गया।
9. ई-टिकटिंग का हिंदी वर्जन लांच किया गया।
10. 32 स्टेशनों की पहचान की गई, 24 स्वीकृत किए गए व दो स्टेशनों पर कार्य प्रगति पर है।

Hindi News / Bilaspur / रेल बजट से उम्मीदें:  रेल टर्मिनल को मिल सकती है मंजूरी

ट्रेंडिंग वीडियो