scriptBilaspur News: धरने पर बैठे लोगों पर धड़धड़ाकर गिरी दीवार, 5 लोगों को लगी गंभीर चोट, मच गया हड़कंप | Bilaspur News: wall collapsed on people sitting on dharna 5 injured | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur News: धरने पर बैठे लोगों पर धड़धड़ाकर गिरी दीवार, 5 लोगों को लगी गंभीर चोट, मच गया हड़कंप

Bilaspur News: ग्राम पथर्रा कोटा स्थित महावीर कोल वासरी के विरोध में धरना पर बैठे प्रदर्शनकर्ताओं पर बारिश व आंधी तुफान आफत बन गई। तेज़ बारिश व आंधी तूफान के चलते ईंट की दीवार प्रदर्शन कारियों पर गिरने से 5 लोग घायल हो गए।

बिलासपुरJun 14, 2024 / 06:10 pm

Kanakdurga jha

Bilaspur News
Bilaspur News: ग्राम पथर्रा कोटा स्थित महावीर कोल वासरी के विरोध में धरना पर बैठे प्रदर्शनकर्ताओं पर बारिश व आंधी तुफान आफत बन गई। तेज़ बारिश व आंधी तूफान के चलते ईंट की दीवार (Bilaspur News) प्रदर्शन कारियों पर गिरने से 5 लोग घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime: गुंडागर्दी करते हो, दोनों को जेल भेज दूंगा…प्रधान आरक्षक ने दी राजमिस्त्री को धमकी, तंग आकर खा लिया जहर

Bilaspur News: घायलों को भेजा अस्पताल

घायलो को उपचार के लिए सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया गया है। घायलों में आलोक पिता जीतेन्द्र गोस्वामी (18), अनुराग पिता जीतेन्द्र गोस्वामी (16) निवासी पथर्रा, बजरहा पिता जोहन केवट (42), कमल पिता मुड़िया गोंड (65), शंकर पिता मालिकराम यादव (44) निवासी खरगहनी के नाम शामिल है।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: धरने पर बैठे लोगों पर धड़धड़ाकर गिरी दीवार, 5 लोगों को लगी गंभीर चोट, मच गया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो