Bilaspur News: गौ हत्या के सवाल पर शंकराचार्य का जवाब
मठ-मंदिरों का सरकारीकरण नहीं होना चाहिए। बिलासपुर के बिरकोना रोड अशोक वाटिका में शंकराचार्य ने दर्शन दीक्षा एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में भक्तों के सवालों के जवाब भी दिए। गौ हत्या के सवाल पर शंकराचार्य ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब वे कहते थे गो हत्या बंद करो।
(Bilaspur News) गांव की रक्षा करो। गो माता की रक्षा करो और इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री भी बने, लेकिन अब गौ रक्षक गुंडे हो गए।
बिलासपुर में गर्मजोशी से स्वागत
शंकराचार्य के शहर आगमन पर उसलापुर स्टेशन में पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी के कार्यकर्ता व श्रद्धालुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इनमें पूर्व विधायक शैलेश पांडे, आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष टीकाराम साहू, सीमा तिवारी, बंशीधर दीवान, उत्तम शर्मा, संदीप पांडे, रोशन अवस्थी, राजा शर्मा, अंकित गौरहा, विवेक बाजपेई, चंद्रचूड़ त्रिपाठी, आदित्य वाहिनी के अनेक सदस्य मौजूद रहे।
संस्कृत का अध्यापन शुरू करने सरकार से करेंगे बात: श्रद्धालु के एक सवाल में शंकराचार्य ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवा और बच्चे संस्कृत की पढ़ाई के लिए दूसरे राज्य में न जाना पड़े, इसलिए राज्य सरकार से बात करेंगे।
(Bilaspur News) वे यहां संस्कृत विद्यालय और संस्कृत भाषा के अध्यापन के लिए चर्चा करेंगे छत्तीसगढ़ में संस्कृत के पाठ्यक्रम शुरू होना चाहिए।
40 मिनट तक हनुमान चालीसा
Bilaspur News: शंकराचार्य ने कहा कि हर व्यक्ति को 40 मिनट तक हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अग्नि, सूर्य और चंद्रमा के बीच राम तत्व हैं। इस पर विचार करें। राम नाम का आध्यात्मिक करें पूरा ज्ञान प्राप्त होता है। एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें जीवन में सात्विक आहार लेना चाहिए और अच्छी आदत होने से मन परिपक्व होता है।