बिलासपुर

Bilaspur News: कैरम बोर्ड में छात्रा से हार गए कलेक्टर, निरीक्षण करने पहुंचे थे आदिवासी कन्या छात्रावास

Bilaspur news: कलेक्टर अवनीश शरण हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे तब छात्राओं ने ये समस्याएं बताई। कलेक्टर ने तत्काल सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए…

बिलासपुरAug 07, 2024 / 04:18 pm

चंदू निर्मलकर

Bilaspur News: शहर के जरहाभाटा स्थित बैगा कन्या परिसर एवं प्री मेट्रिक आदिवासी छात्रावास में बारिश होने पर नाली ओवरलो होने से छात्राएं जलभराव की समस्या से परेशान हैं। हॉस्टल की लाइब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें नहीं हैं। मंगलवार को कलेक्टर अवनीश शरण हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंचे तब छात्राओं ने ये समस्याएं बताई। कलेक्टर ने तत्काल सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर अवनीश शरण ( IAS Awanish Sharan ) एवं निगम आयुक्त अमित कुमार ने यहां रहकर पढ़ाई कर रहे बच्चों से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी ली। उनसे पूछताछ कर उनकी पढ़ाई की गुणवत्ता परखी।
उन्होंने हॉस्टलों में संचालित लाइब्रेरियों में प्रतियोगी परीक्षाओं के किताब एवं नोट्स भी रखने के निर्देश दिए।
सहायक आयुक्त आदिवासी सीएल जायसवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके अलावा प्री मेट्रिक हॉस्टल परिसर के किनारे से होकर गुजर रहे नाले की सफाई और इसमें आवश्यक सुधार के निर्देश निगम आयुक्त को दिए। नाले के पानी को डायवर्ट करने के लिए कोई अन्य वैकल्पिक उपाय पर भी विचार करने कहा।

Bilaspur News: पर्याप्त मात्रा में मिले भोजन

कलेक्टर ने रसोई घर में बन रहे भोजन का भी अवलोकन किया। बच्चों की संया के अनुरूप भोजन एवं सब्जी पर्याप्त मात्रा में परोसने के निर्देश अधीक्षक को दिए। इस हॉस्टल में आदिवासी परिवार के 100 बच्चे रहते हैं। शहर की विभिन्न स्कूलों में कक्षा छठवीं से 10वीं तक की पढ़ाई करते हैं।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Crime News: हरेली पर मिलने गांव आई थी महिला, गुस्साए पति ने सिलबट्टा पटककर कर दी हत्या, फैली सनसनी

कैरम में छात्रा से हार गए कलेक्टर

इसके बाद कलेक्टर बैगा आवासीय कन्या परिसर पहुंचे। छठवीं से 10 वीं तक 100 बैगा सहित आदिवासी बच्चियां इसमें रहकर पढ़ाई करती हैं। कलेक्टर ने आदिवासी बच्चियों को कॅरियर मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने कन्या हॉस्टल में संचालित स्मार्ट क्लास एवं इण्डोर गेम कक्ष का भी निरीक्षण किया। आदिवासी बच्ची चन्द्रमणि पैकरा के साथ कैरम खेल में भी हाथ आजमाया, लेकिन वे हार गए।

नए भवन में महिला घरौंदा शुरू

इधर, कलेक्टर अवनीश शरण ने तिफरा फल मण्डी के समीप आश्रय दत्त कर्मशाला में महिला घरौंदा के लिए नए भवन का शुभारंभ किया। इसके पूर्व यह संस्था डीपूपारा में संचालित थी। यहां मानसिक विकलांगता से ग्रसित 25 महिलाओं की देख-रेख एवं लालन पालन इसमें किया जा रहा है। कलेक्टर ने शुभारंभ के बाद नए भवन एवं परिसर का अवलोकन किया और व्यवस्थाएं देखी। सि दौरान निगम आयुक्त अमित कुमार एवं संयुक्त संचालक श्रद्धा एस. मैथ्यू भी उपस्थित थीं।
उन्होंने संस्था अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ताकि दिव्यांग महिला हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। घरौंदा संस्था भारत सरकार के राष्ट्रीय न्यास से पंजीकृत एवं समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त है। संस्था की अधीक्षक अंशु गौड़ एवं उपाध्यक्ष अमित भूषण द्वारा कलेक्टर को संस्था के क्रियाकलापों की पूरी जानकारी दी।
इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा दिव्यांग हितग्राहियों को फल एवं स्वल्पाहार वितरित किया गया। इस संस्था के नए भवन में दो बड़े हॉल, डायनिंग कक्ष, रसोई घर, दो थेरेपी कक्ष, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु कक्ष, कार्यालय एवं अधीक्षक कक्ष के साथ परिसर में स्वस्थ वातावरण बनाने के लिए खुली जगह के साथ-साथ बरामदा की व्यवस्था है।

नियमित रूप से निरीक्षण कर दें रिपोर्ट

कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक श्रद्धा एस मैथ्यू को निर्देशित किया कि संस्था की गतिविधियों का नियमित रूप से निरीक्षण कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट दें। कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने इस अवसर पर एक पे? मां के नाम अभियान के तहत घरौंदा परिसर में फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर उप नियंत्रक ब्रेल प्रेस हरीश सक्सेना, सहायक सांयिकी अधिकारी श्री प्रशांत मोकासे, उत्तम राव, परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती सरस्वती रामेश्री, बीना दीक्षित प्रशासनिक अधिकारी आश्रयदत्त कर्मशाला के साथ-साथ घरौदा परिवार के साथ-साथ समाजसेवी संस्था सक्षम के पदाधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पैरेंट्स से चर्चा कर दिए उपयोगी टिप्स

मंगलवार को पूरे जिले में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन 198 संकुलों में हुआ। जहां बड़ी संया मे पालकों ने हिस्सा लिया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम शासकीय कन्या हासे सरकंडा में आयोजित बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित पालकों ने अपने बच्चों के विषय में खुलकर बात की। एक पालक ने अपनी बेटी के विषय में स्वरचित एक मुक्तक भी सुनाया। कलेक्टर ने कहा कि बच्चों के मन में एक संकल्प एक उद्देश्य होना चाहिए जब तक यह नही होगा तब तक बच्चा लक्ष्य निर्धारित नही कर पाएगा और जब तक लक्ष्य निर्धारित नहीं होगा।
तब तक जीवन में अनुशासन नहीं आएगा। शिक्षकों को भी हते या 15 दिन में कम से कम एक बार कॅरियर गाइडेंस की क्लास लेनी चाहिए। नंबर लाना उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना होना चाहिए।
जो बच्चा जीवन में समाज में कॅरियर में अच्छा करता है उसके पीछे उसके शिक्षक और पालक का विशेष योगदान होता है। पालकों को अपने बच्चे को स्कूल भेजने के आलावा लगातार इसके साथ जुड़े रहना होगा। बच्चा आज स्कूल में क्या सीखा, आज क्या क्या पढ़ाई हुई उसके दोस्त कौन-कौन है यह ध्यान देते रहना होगा।
कार्यक्रम को नगर निगम कमिश्नर, सीईओ जिला पंचायत एवं सीएसपी पूजा कुमार ने भी सबोधित किया। कलेक्टर के मुय आतिथ्य एवं नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सीएसपी पूजा कुमार, मुय कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आरपी चौहान, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग सीएल जायसवाल, जनप्रतिनिधि पुष्पा तिवारी, एस.एम.डी.सी. एवं एस.एम.सी. के सदस्य, पालकगण, मेधावी छात्र एवं उनके पालक और शिक्षकगण समिलित हुए।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा स्कूल में आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक में शिक्षा विभाग की ओर से डीएमसी समग्र शिक्षा, अनुपमा राजवाड़े, एपीसी जुंजानी, प्रयास विद्यालय के प्राचार्य जी वाय अश्वनी, संकुल प्राचार्य गायत्री तिवारी, यूआरसी बिलासपुर वासुदेव पाण्डेय शामिल रहे।
चर्चा के बिंदु-

चर्चा हेतु मुय 12 बिन्दु निर्धारित थे जिसमें मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा बेझिझक, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना, बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों की आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी, जाति/आय/निवास प्रमाण पत्र, नेवता भोजन, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा तथा विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना आदि शामिल रहा।
शिक्षक तृप्ति शर्मा ने खोला जादुई पिटारा

जादुई पिटारा के विषय में जानकारी देते हुए तृप्ति शर्मा ने विभिन्न जादुई खेल का प्रदर्शन किया जो की पालकों को बहुत पसंद आया तब शिक्षिका तृप्ति शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार यह जादू देखकर मजा आया वैसे ही बच्चे भी इसमें ब?ा मजा लेते हैं और यह सीखने सिखाने की गतिविधि से जुड़ा हुआ है।
आईपीएस पूजा कुमार ने दिया न्योता भोज

आईपीएस पूजा कुमार ने बच्चों को अपने जन्म दिवस पर न्योता भोज दिया। कलेक्टर सहित मौजूद आला प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को अपने हाथों से भोजन परोसा।

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur News: कैरम बोर्ड में छात्रा से हार गए कलेक्टर, निरीक्षण करने पहुंचे थे आदिवासी कन्या छात्रावास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.