पुलिस के अनुसार नगाडाडीह निवासी किशोर दर्शन कुमार (17 वर्षीय) पिता नारायण चेलकर अचानक लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद भी परिजन दर्शन को तलाशने में नाकाम रहे। 11 अप्रैल को परिजनों ने चकरभाठा थाने पहुंच कर दर्शन के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। चकरभाठा पुलिस मामले में दर्शन चेलकर की तलाश कर रही थी, इसी दौरान शनिवार सुबह नगाड़ाडीह के गुदगुदा नाले में लोगों ने एक शव पानी में देखा। घटना की जानकारी चकरभाठा पुलिस को दी। पुलिस ने शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान गांव के दर्शन कुमार चेलकर के रूप में हुई। किशोर की मौत के मामले में चकरभाठा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को सिम्स भेजा था। पुलिस की माने तो मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही किशोर की हत्या हुई है या फिर किसी दुर्घटना की वजह से उसकी मौत हो गई है। इस बात का पता चल सकेगा।
मृतक के हाथ में डंडा था दर्शन का शव जब पुलिस ने बाहर निकाला तो उसके हाथ में एक डंडा पकड़ा हुआ मिला। डंडे में तार बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस को आशंका है कि शायद नाले में मछली मारने के लिए करंट लगाया गया था, चपेट में आने से उसकी मौत हुई होगी। नागाडाडीह के गुदगुदा नाले में गुम किशोर का शव मिला है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।