पुलिस के अनुसार कोरबा जिले के उरगा में रहने वाली चंचल पटेल कोनी में रहकर पढ़ाई करती थी। यहां पर वह किराए के मकान में रहती थी। इसी बीच उसकी दोस्ती एक युवक से हो गई। दोनों आपस में प्रेम करने लगे। बाद में युवक ने दूसरी युवती से सगाई कर ली। इसकी जानकारी होने पर चंचल ने प्रेमी से मुलाकात कर सगाई के संबंध में पूछताछ की। इसी बात को लेकर उनका विवाद भी हुआ। प्रेमी की सगाई दूसरी युवती से होने के कारण छात्रा आहत थी। उसने 10 अप्रैल को अपने किराए के मकान में दवा का ओवरडोज ले लिया। इससे उसकी
मौत हो गई।
प्रेमी फरार
इसकी सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम कराया। साथ ही स्वजन का बयान दर्ज किया। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।