टीएल की बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए थे कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के 100 मीटर के आसपास के पान ठेलों को हटाया जाए। इसी कड़ी में बुधवार को बिलासपुर तहसीलदार अतुल वैष्णव ने राजस्व, नगर निगम, पुलिस के संयुक्त दल के साथ शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी के परिसर से लगी हुए 8 दुकानों में तंबाकू समेत अन्य
नशीले पदार्थों की जब्ती की और दुकानों को सील किए जाने की कार्यवाही की गई।
दुकानदारों को दी गई चेतावनी
टीम ने कोनी क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास संचालित पान ठेलों में कार्रवाई के साथ ही सभी दुकानदारों को समझाइश देते हुए कहा है कि तबाकू उत्पादों की बिक्री नियम के तहत ही करें। छोटे बच्चों को बिल्कुल भी सिगरेट और गुटखा न दें। यदि इस तरह की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एक सप्ताह बाद कलेक्टर करेंगे समीक्षा
कार्रवाई पर निकले अफसरों ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों और अस्पताल के 100 मीटर के भीतर नियम विरुद्ध तंबाकू उत्पादों की बिक्री की जा रही है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि ये अभियान आगे भी इस प्रकार की जारी रहेगी। पूरे शहर और आसपास के क्षेत्रों में नियम विरूद्ध तंबाकू उत्पाद बेचने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी।
कलेक्टर इसकी समीक्षा सप्ताहिक टीएल की बैठक में करेंगे।
इन स्कूलों के पास कार्रवाई की दरकार
राजस्व, निगम और पुलिस की टीम ने इस अभियान की शुरुआत कोनी क्षेत्र से शुरू की है। यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी से लेकर इंजीनियरिंग कॉलेज और कई स्कूल हैं। लेकिन अभी शहरी क्षेत्र के कई स्कूलों के आस-पास भी इस तरह की कार्रवाई की दरकार है। इसमें तहसील कार्यालय के पास राजेंद्र नगर स्कूल, लाल बहादूर स्कूल, लाला लाजपत राय स्कूल खपरगंज सहित अन्य स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में अभी भी तंबाकू के उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं।
सभी जगहों पर होगी कार्रवाई
ग्रामीण सहित शहरी क्षेत्र में जहां भी स्कूल-कॉलेज और अस्पताल के पास पान ठेला और तंबाकू बेचने की दुकान है। वहां पहुंचकर कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े
1.शातिर चोर का बड़ा कांड, ज्वेलरी शॉप से लाखों के गहने किया पार, जब पहुंची पुलिस तो… छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा से चोरी की वारदात सामने आई है। जहां चोर ने एक ज्वेलरी शॉप से लाखों रुपए के जेवर को पार कर दिया। इस मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
यहां पढ़े पूरी खबर… 2. राजधानी में रहकर 2 सगे भाई करते थे चोरी और बहन यूपी में जाकर बेच देती थी ज्वेलरी रायपुर के डीडी नगर इलाके में 8 मकानों में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, तीनों भाई-बहन के अलावा खरीदी करने वाले 2 ज्वेलरी कारोबारी भी गिरफ्तार, 16 लाख से अधिक का माल बरामद।
यहां पढ़े पूरी खबर…