scriptBilaspur Airport: फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर आ रहे यात्रियों में फैला दहशत | Bilaspur Airport: Information about bomb in flight created panic, panic spread | Patrika News
बिलासपुर

Bilaspur Airport: फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर आ रहे यात्रियों में फैला दहशत

Bilaspur Airport: बिलासपुर जिले में कोलकाता से बिलासपुर होकर दिल्ली जा रही फ्लाइट में गुरुवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई।

बिलासपुरOct 25, 2024 / 08:12 am

Shradha Jaiswal

Flights
Bilaspur Airport: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोलकाता से बिलासपुर होकर दिल्ली जा रही फ्लाइट में गुरुवार को बम की सूचना से हड़कंप मच गया। इसके बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बम की खबर मिलते यहां लैंडिंग के तत्काल बाद फ्लाइट से यात्रियों को उतारकर सामान और विमान की पूरी तरह तलाशी ली गई। सब सही पाने के बाद फ्लाइट दिल्ली रवाना कर दी गई।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Flights: बिलासपुर से 3 नई फ्लाइट्स शुरू, नेटवर्क से जुड़े जगदलपुर, जबलपुर और प्रयागराज

Bilaspur Airport: जांच के बाद विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना

Bilaspur Airport: कोलकाता से बिलासपुर आ रहे विमान क्रमांक 91763 में बम होने की सूचना एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधक द्वारा एयरपोर्ट प्रशासन को मिली। तत्काल बम थ्रेट असेस्मेंट कमेटी (बीटीएसी) का गठन कर एयरपोर्ट मानक प्रचलन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार सभी संबंधितों को अलर्ट किया गया। दोपहर लगभग 3.30 बजे लैंडिंग के पश्चात् विमान को आईसोलेशन वे में खडा करने के बाद विमान में बैठे सभी यात्रियों को उतार कर टर्मिनल भवन में लाया गया।
airport
Bilaspur Airport: बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएएस) टीम ने पूरे विमान की गहन जांच की। विमान की संपूर्ण जांच के बाद यह सुनिश्चित हो गया कि विमान में बम नहीं है। इसके बाद ही आगे उड़ान के लिए विमान को रनवे पर लाया गया।

देरी के चलते फ्लाइट प्रयागराज न जाकर सीधे दिल्ली रवाना

इस फ्लाइट को कोलकाता से बिलासपुर आने के बाद प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना था। लेकिन जांच प्रकिया में समय लगने कारण इसको सीधे दिल्ली के लिए रवाना गया, क्योंकि प्रयागराज में सूर्यास्त के पश्चात् विमान लैडिंग नहीं हो सकती है।
airport

कलेक्टर, एसपी सहित फायर ब्रिगेड और सुरक्षा बल पहुंचे

एयरपोर्ट से बम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम एयरपोर्ट पहुंच गई। फायर ब्रिगेड और अन्य विभाग की टीमें भी इस दौरान मौजूद रही। इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल बना रहा। इस पूरी कार्रवाई के दौरान एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ ही कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह,निगम कमिश्नर अमित कुमार, बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा आदि पहुंचे।
airport
यह भी पढ़ें

Bilaspur Flight: दिल्ली समेत 3 बड़े राज्यों से कनेक्ट हुआ बिलासपुर, टिकट भी सबसे सस्ती, देखें शेड्यूल

राजनांदगांव से नाबालिग ने विमान में बम होने का किया था ईमेल

बता दें कि राजनांदगांव के एक नाबालिग ने एयर इंडिया की न्यूयॉर्क जा रही फ्लाइट में बम होने का ईमेल किया था। इसके बाद उसे मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। इसके अलावा देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनियां इंडिगो, एयर इंडिया, विस्तारा, अकासा सहित अन्य कंपनियों की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। गुरुवार को भी देश की लगभग 85 फ्लाइट को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें अलायंस एयर की यह फ्लाइट शामिल थी।
बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा की विमान की बम की सूचना पर प्रशासनिक, पुलिस और सुरक्षा अमले ने पहुंचकर एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ सुरक्षा मानकों के अनुसार पूरी जांच की। सब कुछ सही पाने के बाद बम की सूचना अफवाह निकली। इसके बाद विमान आगे रवाना किया गया।
,

Hindi News / Bilaspur / Bilaspur Airport: फ्लाइट में बम की सूचना से मचा हड़कंप, कोलकाता से बिलासपुर आ रहे यात्रियों में फैला दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो