पुलिस के अनुसार तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज से उतरने के दौरान तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया। दुर्घटना से ट्रक में भरा सिलेंडर सड़क पर फैल गया। घटना सुबह लगभग 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है। तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज पर हुई दुर्घटना की जानकारी लगते ही सीेएसपी संजय साहू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
दुर्घटना में ट्रक के अंदर फंसे चालक दुर्गेश कुमार पिता लालू चौहान (34) पता भिलाई 3 को सुरक्षित सिविल लाइन पुलिस की सहायता से बाहर निकला। पूछताछ में चालक दुर्गेश कुमार चौहान ने बताया कि ब्रिज को पार करने के दौरान अचानक झपकी आ गई और डिवाइडर सामने आने से वह गाड़ी से अपना नियंत्रण खो बैठा और डिवाइडर से टकरा कर ट्रक पलट गया।
Bilaspur Accident: जेपी वर्मा कॉलेज के पास बना डिवाइडर बन रहा दुर्घटना का कारण
रायपुर की ओर से तिफरा ओवर ब्रिज से राजीव गांधी चौक की ओर आने के दौरान जेपी वर्मा महाविद्यालय के ब्रिज से लगा हुआ डिवाइडर बना हुआ है।
तेज बारिश के दौरान यह डिवाइडर अधिकांश चालकों को समझ में नहीं आता। पास आने पर चालक हड़बड़ा कर दुर्घटना का शिकार हो जाता है। पूर्व में भी बारिश के दौरान दो कार यहां पर पलट चुकी है।
ट्रक पलटने की दुर्घटना में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। चालक के पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने की धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है।