शनिवार शाम 4 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश बिलासपुर रतनपुर के बीच बंद रहेगा। यातायात डीएसपी रोहित साहू ने बताया कि बिलासपुर सहित जिले के अन्य क्षेत्र व दूसरे जिलों से महामाया धाम दर्शन करने पहुंचने वालों की संख्या हजारों में होती है। इसलिए शनिवार शाम 4 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रक, ट्रेलर, हाईवा, कैप्सूल, एक्सेल व मल्टी एक्सल वाहनों को रतनपुर की ओर सभी दिशाओं में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। हालांकि यातायात पुलिस बाइक को नियंत्रित गति से गुजरने की सुविधा दे रही है। नियम का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
ग्राम कर्रा से रतनपुर की ओर तुरकाडीह बाइपास से रतनपुर बिलासपुर की ओर
सेंदरी बाइपास मोपका दिशा की ओर
गौरेला रोड रतनपुर दिशा की ओर व सिल्ली मोड़ रतनपुर की ओर
कोटा से रतनपुर रोड
सेंदरी मोपका बाइपास रतनपुर एवं बिलासपुर की ओर
गतौरी मोड़ से रतनपुर बिलासपुर की ओर
चिल्हाटी मोड़ से आगे रतनपुर की ओर
भारी वाहन इस मार्ग से जा सकेंगे आगे कोरबा की ओर जाने व आने वाले भारी वाहन जाली मोड़ से सीपत, मोपका, गुरुनानक चौक मोड़, सिरगिट्टी बाइपास का इस्तेमाल कर रायपुर की ओर सीधे आना-जाना कर सकते हैं। शनिवार को शाम 4 बजे से रविवार को सुबह 9 बजे तक भारी वाहन चालक इस मार्ग का उपयोग कर सकेंगे। जबकि सभी प्रकार के माल वाहक, मेटाडोर, ट्रैक्टर, आयशर, ट्रक, तेल टैंकर, हाईवा, ट्रेलर, एक्सेल व मल्टी एक्सल वाहनों को रतनपुर मार्ग की ओर जाने से रोका जाएगा।
रतनपुर महामाया मंदिर दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए यातायात पुलिस ने अपने स्तर पर पूरी तैयारी कर ली है। रतनपुर पहुंचने वाले सभी मार्गों को शनिवार शाम 4 बजे से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इस तरह शहर से बाहर जाने वाले वाहनों के लिए डायवर्सन की व्यवस्था की गई है। – संजय साहू, डीएसपी, यातायात