बिलासपुर. कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह इमलीपारा स्थित भवन में प्रारम्भ हुआ. प्रथम दिवस बच्चो की क्विज प्रतियोगिता व कार्ड बनाओ प्रतियोगिता के साथ श्रीमती ऋतु पाण्डेय के मख्य आतिथ्य में नृत्य व गायन प्रतियोगिता भी हुई.
बड़ी संख्या में समाज की महिला-पुरुष उपस्थित हुए. कल मुख्य कार्यक्रम विधायक शैलेष पान्डेय के मुख्यआतिथ्य में शाम 5.30 बजे रखा गया है. यह जानकारी अरविन्द दीक्षित सचिव ने दी. कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन दीपावली मिलन समारोह को लेकर समाज के लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में समाज के लोग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. बच्चों की चहलकदमी देखी गई. वक्ताओं ने मंच के माध्यम से अपने अपने विचार रखे.
कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज का वार्षिक स्नेह सम्मेलन व दीपावली मिलन समारोह में बच्चों ने संस्कृतिक गतिविधियां की. बच्चों के हुनर की समाज के लोगों ने सराहना भी की.