scriptछत्तीसगढ़ में 6 यूनानी, 58 होमियोपैथी की सरकारी अस्पताल, किराए के भवनों में चल रही डिस्पेंसरीज… प्रचार-प्रसार की कमी | 6 Unani, 58 Homeopathy government hospitals in Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

छत्तीसगढ़ में 6 यूनानी, 58 होमियोपैथी की सरकारी अस्पताल, किराए के भवनों में चल रही डिस्पेंसरीज… प्रचार-प्रसार की कमी

6 Unani, 58 Homeopathy government hospitals : शासन स्तर पर देश में यूं तो मुख्य रूप से 6 चिकित्सा पद्धतियों एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, योगा व सिद्धा पैथी में इलाज हो रहा है।

बिलासपुरFeb 29, 2024 / 08:09 am

Kanakdurga jha

homeopathy_hospital.jpg
शरद त्रिपाठी

6 Unani, 58 Homeopathy government hospitals : शासन स्तर पर देश में यूं तो मुख्य रूप से 6 चिकित्सा पद्धतियों एलोपैथी, आयुर्वेद, होमियोपैथी, यूनानी, योगा व सिद्धा पैथी में इलाज हो रहा है। लेकिन इनमें यूनानी,होमियोपैथी व सिद्धा चिकित्सा पद्धति की शासन स्तर पर ही अवहेलना हो रही है। जानकारी के मुताबिक राज्य में 6 यूनानी व 58 होमियोपैथी की डिस्पेंसरीज हैं, पर ये भी अस्थाई रूप से ही किराए के भवनों में संचालित हो रही हैं।
स्थिति ये है कि लोगों को यह पता तक नहीं होता कि ये डिस्पेंसरीज कहां हैं। लिहाजा चाह कर भी मरीज इस इलाज सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। बदलते परिवेश में लोगों को रुझान एलोपैथी की अपेक्षा आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वो इसलिए कि इस पद्धति में इलाज से साइडइफेक्ट का खतरा कम होता है। दूसरी ओर होमियोपैथी की ओर भी रुझान है, पर शासन स्तर पर इसकी डिस्पेंसरीज ऐसी जगह खोल दी जा रही है, जहां सीमित लोग ही पहुंच पाते हैं। इधर यूनानी चिकित्सा पद्धति पर गौर करें तो इसकी डिस्पेंसरीज भी जिला स्तर पर खोली गई हैं, लेकिन वो भी नाम की ही हैं। महज 5 से 10 प्रतिशत लोग ही, जिन्हें इन डिस्पेंसरीज की जानेकारी होती है, वे इलाज की सुविधा ले पा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

रिशु की हत्या के आरोपियों की कोई भी अधिवक्ता नहीं करेगा पैरवी, टीआई बोले- दिलाएंगे कड़ी सजा



-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भी सिर्फ आयुर्वेंद चिकित्सा पद्धति से इलाज

लोगों के अनुसार आयुर्वेद डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में कम से कम इससे जुड़ी सारी चिकित्सा पद्धतियों से इलाज सुविधा मिलनी चाहिए, पर यहां भी अनदेखी हो रही है।
होमियोपैथी की निजी डिस्पेंसरीज ही लोगों को मालूम

राज्य में 58 सरकारी होमियोपैथी डिस्पेंसरी संचालित हैं। बिलासपुर जिले में सिंधी कॉलोनी, मोपका, शहर से लगे ग्राम खजूरी व मस्तूरी में इसकी डिस्पेंसरी चल रही हैं। लेकिन जिस क्षेत्र में भी ये डिस्पेंसरीज संचाजित हैं, वहीं के ज्यादातर लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। होमियोपैथी में इलाज कराना है तो निजी डिस्पेंसरी की ओर लोगों को रुख करना पड़ रहा।
यह भी पढ़ें

सामुदायिक भवन की होगी हाईलेवल जांच, नगरीय निकाय मंत्री ने बजट सत्र में की घोषणा… पूर्व मंत्री की पत्नी ने किया था कब्ज़ा



राज्य में 1148 आयुष सेंटर

– डिट्रिक्ट हॉस्पिटल -6

– आयुष विंग-15

– स्पेशलाइज थेरेपी सेंटर-23

– स्पेशियलिटी क्लीनिक-23

– होमियोपैथी डिस्पेंसरी-58

– यूनानी स्पिेंसरी-6

– पीएचई एई आयुष-385
– पॉली क्लीनिक-13

मरीजों को एक ही जगह सारी पैथी से इलाज सुविधा मिले इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिला अस्पतालों में भी कोशिश की जा रही है कि वहां सभी पैथी से इलाज हो, ताकि मरीज जिस पैथी से इलाज कराना चाहे, करा ले। इसके अलावा पॉलीक्लीनिक भी खोले जा रहे हैं, जहां सभी पैथी से इलाज हो सकेगा।
– किरण तिग्गा, डिप्टी डायरेक्टर आयुष

Hindi News / Bilaspur / छत्तीसगढ़ में 6 यूनानी, 58 होमियोपैथी की सरकारी अस्पताल, किराए के भवनों में चल रही डिस्पेंसरीज… प्रचार-प्रसार की कमी

ट्रेंडिंग वीडियो