scriptतबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि | 41 Patwari Transfer list out of bilaspur district in Chhattisgarh | Patrika News
बिलासपुर

तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि

ट्रांसफर का सिलसिला जारी, जिले के पटवारियों का हुआ थोक में तबादला.

बिलासपुरOct 19, 2019 / 05:55 pm

CG Desk

तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि

तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि

बिलासपुर। तबादले के दौर में शनिवार को जिला प्रशासन ने भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार जिले के पटवारियों का तबादला आदेश जारी कर दिया है। पटवारियों के सिर्फ हल्का नंबर में अदला- बदली की गई है। इस ट्रांसफर सूचि के आधार पर यह कहा जा सकता है कि कई पटवारियों को शहर से उठाकर जंगल भेज दिया गया है तो कई पटवारियों को जंगल से उठाकर शहरी क्षेत्र में लाया गया है।

गैंग रेप को अंजाम देने दो दोस्तों ने गांव के बीच से युवती का किया किडनैप फिर …

देखें तबादले की सूचि :-

तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि
तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि
तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि
आपको बता दें राज्य से लेकर जिला स्तर पर हर हप्ते विभिन्न विभागो के तबादले आदेश जारी हो रहे हैं। हाल में ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने थोक के भाव में 257 उपनिरीक्षक का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रायः सभी विभागों के अधिकारी से लेकर कर्मचारियों का ट्रांसफर हो चुका है। यह भी कहा जा रहा है नगरीय निकाय चुनाव के पहले बाकि बचे विभागों के तबादले आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे ।

Hindi News / Bilaspur / तबादले के दौर में एक और लिस्ट जारी, जिले के पटवारी हुए इधर से उधर, देखे पूरी सूचि

ट्रेंडिंग वीडियो