इंजन और पावर
पुरानी जावा पेराक की बात करें तो इसमें 249cc का एयर-कूल्ड, 2-स्ट्रोक इंजन दिया गया था, जो 4250rpm पर 9hp की पावर जनरेट करता था। इस बाइक की टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा थी।
डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो पेराक का डिजाइन क्लासिक बॉबर स्टाइल बाइक जैसा है जिसमें सिंगल सीट दी है है जो काफी कम्फर्टेबल है। बाइक के पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन दिया गया है। ये सस्पेंशन राइडर को बेहतरीन कंफर्ट देता है। इस बाइक में आपको 18 इंच के स्पोक व्हील फ्रंट में तो वहीं रियर में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।
कीमत
अगर बात करें जावा पेराक बॉबर की तो इस बाइक की कीमत को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि बाइक की कीमत तकरीबन 2 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।