लो स्पीड राइडिंग मोड GTT से लैस है ये बाइक-
इन दोनों ही बाइक्स में GTT मोड दिया गया है। इस मोड की वजह से यह कंट्रोल्ड और स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस देता है। इसके अलावा इन बाइक्स में नई LED हेडलाइट, नई तरीके से डिजाइन किए गए मिरर्स और फेदर टच स्मार्ट के साथ आती हैं। 2020 टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में BS6 कंप्लायंट 159.7cc का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 16.02 PS का पावर और 14.12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इंजन- 2020 टीवीएस अपाचे RTR 200 4V में BS6 कंप्लायंट 197.75cc का सिंगल सिलिंडर, ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है, जिसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स है। इंजन 20.5PS का पावर और 16.80Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
2020 टीवीएस अपाचे RTR 160 4V में BS6 कंप्लायंट 159.7cc का सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है जो कि 16.02 PS का पावर और 14.12Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इस तरह से चेक करें मोटरसाइकिल का Engine Oil, जानें क्या है top-up process
इन कलर्स में मिलेगी बाइक- टीवीएस अपाचे RTR 200 4V ग्लास ब्लैक और पर्ल व्हाइट इन 2 कलर में उपलब्ध होगी। और 2020 टीवीएस अपाचे RTR 160 4V बाइक रेसिंग रेड, मेटलिक ब्लू और नाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगी।
बुकिंग हुई शुरू- टीवीएस मोटर कंपनी की सभी डीलरशिप्स में इन मोटरसाइकिल्स की बुकिंग चालू हो गई है।