Bajaj Pulsar से चलेगी ट्रैफिक पुलिस, किए गए हैं ये बदला
ये है पूरा ऑफर-
Triumph BONNEVILLE T120 की कीमत 9.97 लाख रुपये से लेकर 10.27 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन इस ऑफर के तहत कंपनी आप सिर्फ 11,900 रुपये देकर इस दमदार बाइक को अपने गैराज की शोभा बना सकते हैं। बाकी की कीमत आप EMI में चुका सकती है । इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप सीधा Triumph डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। ये त हुई ऑफर की बात चलिए अब आपको इस बाइक के बारे में कुछ बताते हैं कि आखिर ये बाइक इतनी महंगी क्यों है।
पॉवर और इंजन-
224 Kg की इस बाइक में लिक्विड कूल्ड, 8 वाल्व, 1200cc का इंजन लगा है, जो 80PS की पावर और 105 NM का टॉर्क देता है। इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। बाइक को मॉडर्न बनाने के लिए इसमें ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी डीआरएल लगा हेडलैंप, एलईडी टेल लाइट और हीटेड ग्रिप लगाया गया है। आपको बता दें कि ये बाइक एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और लिक्विड कूलिंग जैसे फीचर्स से भी लैस है। टूर करने वालों के लिए ये बाइक बेहतरीन साबित हो सकती है।