29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में आने वाली है 4 पहियों वाली ये बाइक, तस्वीरों में और क्या होगा खास

Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है।

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Mar 02, 2020

lm_410.jpg

नई दिल्ली : मार्केट में लगातार इनोवेशन होते रहते हैं। टू-व्हीलर सेगमेंट में एक बेहद ही शानदार बाइक का आगाज होने वाला है । Lazareth कंपनी 4 पहियों वाली बाइक पर काम कर रही है और बहुत ही जल्द ये बाइक मार्केट में दस्तक दे सकती है। अगर ये कहा जाए कि ये कंपनी कंवेशनल बाइक बनाती ही नहीं है तो गलत नहीं होगा इसका सुबूत है इस कंपनी की वेबसाइट ।

lazareth lm 410 engine

इस वेबसाइट पर आपको एक से बढ़कर एक बाइक्स दिखती हैं और इनमें 4 पहियों वाली बाइक भी शामिल हैं। Lazareth की LM 410 में चार पहिए दिए गए हैं और इसके साथ ही शानदार Yamaha R1 इंजन मौजूद है। चलिए आपको बताते हैं इस बाइक की कुछ खास बातें -

Lazareth lm 410

LM 410 में जहां R1 इंजन दिया गया है। वहीं इससे पहले के मॉडल में एक बड़ा 470 bhp वाला Maserati V8 कार इंजन था। इस बाइक को 2016 के जेनेवा मोटर शो ( GENEVA MOTOR SHOW ) में पेश किया गया था जहां इस बाइक ने धमाल मचाया था।