scriptमात्र 10 रुपए में फिर से नई सी चमकाएं अपनी पुरानी कार या बाइक, यहां जानें तरीका | in 10 rs your bike will shine again like new | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

मात्र 10 रुपए में फिर से नई सी चमकाएं अपनी पुरानी कार या बाइक, यहां जानें तरीका

वक्त के साथ गाड़ियों की शाइन कम हो जाना स्वाभाविक है लेकिन इस आसान सी ट्रिक से आप अपनी पुरानी बाइक को फिर से चमका सकते हैं।

Aug 28, 2019 / 03:54 pm

Pragati Bajpai

bike_shining.jpg

नई दिल्ली: कोई भी चीज हो वक्त के साथ उसकी चमक खोने लगती है , और ये बात कार और बाइक पर भी लागू होती है। लोग अपनी गाड़ियों को नया सा बनाए रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते, स्पेशल क्लीनिंग प्रोडक्ट करते हैं तो कई लोग अपनी गाड़ी को सिर्फ सर्विस स्टेशन पर ले जाना पसंद करते हैं ताकि उनकी गाड़ी हमेशा शोरूम से निकली महसूस हो। लेकिन ये दोनों ही तरीके काफी खर्चीले होते हैं। जिन्हें करना हर इंसान के वश में नहीं होता है। इसीलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे ताकि आप मात्र 10 रुपए खर्च करके अपनी कार या बाइक को नए जैसा चमका सकते हैं।

भारत में लॉन्च हुई Renault Triber, कीमत 4.95 लाख रुपए

 

car_clean_.jpg

ऐसे चमकाएं अपनी बाइक को-

हम बात कर रहे हैं टूथपेस्ट की। टूथपेस्ट से आप अपनी बाइक को नए सा चमका सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि ये टूथपेस्ट व्हाइट होना चाहिए । बाइक को चमकाने के लिए सबसे पहले सूती कपड़े से अपनी बाइक की धूल-मिट्टी को साफ कर लें उसके बाद अलग-अलग हिस्सों में टूथपेस्ट लगाएं। फिर हल्के हाथों से मुलायम सूती कपड़े से इस टूथपेस्ट को बाइक के पेंट पर रगड़ें । अब आप लगभग 15 मिनट के लिए अपनी बाइक को ऐसे ही छोड़ दीजिए। उसके बाद अपनी बाइक को पानी से धोएं।

आज लॉन्च होगी देश की पहली आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस वाली बाइक, 156 किमी का देगी माइलेज

टूथपेस्ट के पूरी तरह से निकल जाने के बाद बाइक को थोड़ी देर सूखने दें फिर एक दूसरा साफ सूती कपड़ा लेकर बाइक को हल्के हाथों से रगड़ें। इससे आपकी बाइक नई जैसी चमकने लगेगी। और एक बाइक को चमकाने के लिए 10 रुपए वाले टूथ पेस्ट से ज्यादा नहीं लगेगा लेकिन हां कार के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / मात्र 10 रुपए में फिर से नई सी चमकाएं अपनी पुरानी कार या बाइक, यहां जानें तरीका

ट्रेंडिंग वीडियो