scriptइस तरह से चेक करें मोटरसाइकिल का Engine Oil, जानें क्या है top-up process | how to check motorcycle engine oil | Patrika News
बाइक रिव्‍यूज

इस तरह से चेक करें मोटरसाइकिल का Engine Oil, जानें क्या है top-up process

आज हम आपको बता रहे हैं कि मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल कैसे चेक करते हैं साथ जानते हैं क्या है ऑयल के टॉप अप की प्रक्रिया।

Nov 26, 2019 / 04:16 pm

Pragati Bajpai

engine oil

engine oil

नई दिल्ली: अक्सर देखा जाता है कि लोग बाइक ( bike ) तो चलाते हैं लेकिन गाड़ी में इंजन ऑयल ( Engine Oil ) का ख्याल नहीं रखते जिसकी वजह से इसके कम होने या खराब होने पर इंजन को काफी नुकसान होता है। दरअसल इंजन ऑयल उच्च ताप पर मोटरसाइकिल ( motorcycle ) के इंजन के कंपोनेंट्स को लुब्रीकेशन के जरिये स्मूथ रखता है साथ ही इंजन के कंपोनेंट में रगड़ को भी कम करता है।
गलत इंजन ऑयल से इंजन तक हो जाता है खराब, होता है लाखों का नुकसान

इसके अलावा इंजन ऑयल इंजन में मौजूदा कार्बन और गंदगी को भी साफ करता है। यानि इंजन ऑयल का सही लेवल आपकी राइडिंग को स्मूद बनाने के साथ बाइक की कंडीशन भी ठीक रखता है। इसीलिए हर राइडर को बाइक के इंजन ऑयल के बारे में सही जानकारी होनी जरूरी होती है। इसीलिए आज हम आपको बता रहे हैं कि मोटरसाइकिल में इंजन ऑयल कैसे चेक करते हैं साथ जानते हैं क्या है ऑयल के टॉप अप की प्रक्रिया।

Hindi News / Automobile / Bike Reviews / इस तरह से चेक करें मोटरसाइकिल का Engine Oil, जानें क्या है top-up process

ट्रेंडिंग वीडियो