आपको बता दें कि एक्टिवा के बाद दूसरे नंबर पर स्पलेंडर मोटरसाइकिल है। Hero Splendor की 222,578 यूनिट्स जनवरी महीने में बिकीं। तीसरे नंबर पर भी हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) रही।
Honda ने भारत में लॉन्च किया Activa 6G स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स
Honda Activa का छठा जेनरेशन मॉडल है। और कंपनी ने अभी कुछ वक्त पहले ही इसे 63,912 रुपये का शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ये स्कूटर दो वेरियंट (स्टैंडर्ड और डीलक्स) में उपलब्ध है। नए Activa 6G की कीमत पुराने मॉडल यानी Activa 5G से करीब 8 हजार रुपये ज्यादा है। ऐक्टिवा 5जी के मुकाबले ऐक्टिवा 6जी का पावर थोड़ा कम है। ऐक्टिवा 5जी में दिया गया बीएस4 इंजन 7.96hp का पावर जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि नए ऐक्टिवा में पुराने मॉडल से 10 पर्सेंट ज्यादा माइलेज मिलेगा।
दुपहिया वाहनों में Activa बनी नंबर 1 , जानें और किसने बनाई टॉप 10 में जगह
हीरो कंपनी का दबदबा- भले ही Activa ने स्पेलेंडर को हरा दिया हो लेकिन टॉप टेन सबसे ज्यादा बिकने वाले दुपहिया वाहनों में 3 हीरो के हैं। जहां दूसरे नंबर पर splendor रही वहीं तीसरे नंबर पर हीरो की एचएफ डीलक्स (Hero HF Deluxe) और दसवें नंबर पर ग्लैमर रही।