Tata की कारों पर मिल रहा 2 लाख का बंपर डिस्काउंट, BS4 कारों का स्टॉक खत्म करना है मकसद
पवन मुंजाल ने यह भी बताया है कि इस बारे में अभी तक कोई भी प्रपोज़ल नहीं दिया गया है। मुंजाल ने कहा है कि जितना जल्दी दोनों कंपनियां हाथ मिलाएंगी उतना ही फायदा लोगों को मिलेगा। हार्ले डेविडसन एक प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी है ऐसे में हीरो के साथ दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन के बाद भारतीयों को हार्ले की सस्ती बाइक मिल सकती है। भारत में हीरो मोटोकॉर्प का नेटवर्क बेहद ही स्ट्रॉन्ग है ऐसे में अगर दोनों कंपनियां को ही इस कोलैबरेशन का जबरदस्त फायदा मिलेगा और भारत में हार्ले डेविडसन की पहुंच भी बढ़ेगी।
पवन मुंजाल ने दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है लेकिन इतना जरूर बताया है कि वो हार्ले डेविडसन के साथ हाथ मिलाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और अगर कंपनी हार्ले की तरफ से उन्हें कोई प्रपोज़ल मिलता है तो वो इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
जवानी के दिनों में रफ़्तार के दीवाने थे डॉनल्ड ट्रंप, गैराज में खड़ी हैं करोड़ों की लग्जरी कारें
आपको बता दें कि 18 फरवरी को Hero मोटोकॉर्प ने 3 नई बाइक्स को लॉन्च किया है जिसमें नई Glamour BS6, Passion Pro BS6 और Hero Xtreme 160R BS6 शामिल है। बता दें कंपनी ने अपनी Hero Krizma और Xtreme का प्रोडक्शन बंद कर दिया है। दरअसल लगातार घट रही बिक्री की वजह से कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को लिस्ट से हटाने का फैसला लिया है।