नई कार खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, शोरूम पर इस तरह लगाया जाता है चूना
ऐप के माध्यम से काम करेगी सर्विस-
कंपनी दिल्ली में किराए पर स्कूटर देने की सेवा शुरू करेगी। इस सेवा के तहत कोई भी व्यक्ति किराए पर स्कूटर ले सकेगा। ये सर्विस कैब फैसिलिटी की तरह ऐप के माध्यम से काम करेगी। एप पर स्कूटर की पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।
कंफर्म ! 13 साल बाद Chetak की होगी वापसी, नाम से लेकर जानें फीचर्स और कीमत
ओटीपी से स्टार्ट होगा स्कूटर- एप पर स्कूटर की बुकिंग होने पर यूजर के मोबाइल पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को स्कूटर में एंटर करने के बाद ही स्कूटर स्टार्ट होगा। इस स्कूटर में क्वालकॉम चिपसेट लगाया गया है जो क्वालकॉम प्रोसेसर से अपडेट होगा। स्पीड की बात करें तो ये स्कूटर 70 से 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगे ।