बजाज ऑटो ने बाइक की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए पल्सर ब्रांड के तहत एक सस्ती बाइक लाने का फैसला लिया था तथा उसी के चलते बजाज पल्सर 125 को बाजार में लाया गया है, इसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपये (एक्स शोरूम) है।
Benelli imperiale 400 ने बनाया रिकॉर्ड 2 दिन में मिली 352 बुकिंग
इंजन- बजाज पल्सर 125 में 125 सीसी डीटीएस-आई इंजन लगाया है, यह इंजन 8500 आरपीएम पर 11.8 बीएचपी का पॉवर व 6500 आरपीएम पर 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
बजाज पल्सर 125 को तीन रंग विकल्प रेड, सिल्वर व ब्लू में लाया गया है। इस बाइक को नियॉन वेरिएंट में भी लाया है, जिस वजह से यह अधिक से अधिक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। स्टाइलिंग के मामलें में यह पल्सर 150 को कड़ी टक्कर देती है, जिस वजह से कई लोग इस बाइक का रुख कर रहे है।